बीना/सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के अंतर्गत चंदुआर गांव में टूटे हुए रोड बारिश में मुसीबत बनता जा रहा है। ग्रामीणों ने सड़क को जल्द ठीक कराने की मांग उठाई।
बता दें कि बुधवार को सुबह ग्राम चांदुआर निवासियों ने पहले से ख़राब पड़े रोड एवं लगातार हो रहे बारिश से सड़क पर जल जमाव को लेकर आक्रोश बढ़ गया। बीना कॉलोनी से सटे बरवानी निवासी ग्रामीणों ने कहा कि गांव को कालोनी से जोड़ने वाला मुख्य सड़क है इस सड़क को ठीक कराने के लिए पहले भी शिकायत किया जा चूका है परन्तु आज तक नहीं बनाया गया। यह गाँव एनसीएल द्वारा विस्थापित है परन्तु सीएसआर से भी सड़क आदि नहीं बनाया जाता है। हम ग्रामीण लाचार एवं विवस है कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। आपातकालीन निधि से सड़क का जल्द से जल्द मरम्मत कराया जय। क्योंकि आये दिन इस सड़क से सैकड़ो ग्रामीण गुजरते है और कोई न कोई गिरकर चोटिल हो रहे है। रूबी, निर्मला, बबिता, पार्वती, सावित्री, हैबिबुलाह, राहुल, रामशंकर, सियाराम राजेश, एवं अन्य दर्जनों लोगोने ख़राब सड़क की ओर एनसीएल प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया है।