बीएचयू अस्पताल परिसर में लगा बारिश का पानी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बुधवार की भोर में एक घंटे तक हुई तेज बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। 40 मिलीमीटर की बारिश से गोदौलिया, हनुमान फाटक सहित कई जगहों पर दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। इसके अलावा बीएचयू अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर कैंपस पूरी तरह जलमग्न हो गया।
उधर, जिला अस्पताल, मंडलीय अस्पताल, महिला अस्पताल के गेट से लेकर अंदर तक जलभराव देखने को मिला। मरीज पानी में घुसकर ही डॉक्टर को दिखाने के लिए ओपीडी में पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह शाम तक पानी निकल सका। जिला अस्पताल के सामने डॉक्टर्स काॅलोनी में एक दीवार भी गिर गई, लेकिन किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
आधी रात बाद करीब 3 बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। बारिश इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सड़कों पर पानी भर गया। करीब घंटे भर बाद बारिश तो बंद हो गई, लेकिन जलभराव ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी। दो पहिया वाहन से भी जाने में कठिनाई हो रही थी।