पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
– फोटो : एएनआई (फाइल)
विस्तार
पाकिस्तान की जेल में बंद इमरान खान की पार्टी ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री की जान को खतरा है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने दावा किया है कि इमरान खान को रावलपिंडी की अदियाला जेल में एकांत कारावास में रखा जा रहा है। उन्हें “बेहद कठोर परिस्थितियों” का सामना करना पड़ रहा है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता और इमरान के करीबी सहयोगी सैयद जुल्फिकार अब्बास बुखारी ने कहा है कि इमरान के साथ जेल में ऐसा कठोर व्यवहार किया जा रहा है, जो एक आम कैदी के साथ भी नहीं किया जाना चाहिए।
सैयद जुल्फिकार ने कहा, ‘इमरान खान के सेल में सीवर का ढक्कन जानबूझकर खुला छोड़ दिया गया है ताकि सेल दुर्गंध से भरा रहे। उनके सेल में पानी की आपूर्ति काट दी गई है और अब उन्हें प्रति दिन केवल एक बाल्टी पानी दिया जाता है।’
बुखारी ने कहा,’’किसी पूर्व प्रधानमंत्री को तो छोड़ ही दें, यहां तक कि एक आम कैदी को भी इस तरह के व्यवहार का सामना नहीं करना पड़ता है। खान कहते हैं कि जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन मुझे नहीं तोड़ सकते।”
बुखारी ने कहा कि पीटीआई संस्थापक का जीवन खतरे में है क्योंकि उन्हें जेल में अमानवीय परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। खान को बुनियादी आवश्यकताओं से वंचित किया गया है। उन्हें किताबें और अखबार तक नहीं दिए जाते हैं।
‘मुझे कुछ भी हुआ तो आईएसआई जिम्मेदार’
जेल में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में कहा था कि उनकी इस हालत के लिए सेना और इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) जिम्मेदार हैं। सोशल मीडिया मंच एक्स पर खान ने एक पोस्ट में दावा किया कि चुनावों में धांधली हुई थी। उन्होंने कहा कि केवल सच्चे जनादेश वाली सरकार ही हालत के सुधार की योजना बना सकती है। उन्होंने कहा, आईएसआई जेल में मामलों को नियंत्रित कर रही है। मैं फिर से कहा रहा हूं कि अगर मुझे कुछ हुआ तो सेना प्रमुख और आईएसआई के महानिदेशक (डीजी) जिम्मेदार होंगे।