समय से स्कूल पहुंचने लगी छात्राएं, लेट पहुंचने पर बंद मिली थी गेट
दुद्धी/सोनभद्र। कस्बे में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को कॉलेज के निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाली छात्राओं को गेट के बाहर इंतजार करना पड़ा था। जिसका असर अगले ही दिन यानी आज शनिवार को लगभग सभी छात्राएं समय से पहले और निर्धारित समय तक विद्यालय पहुंच कर अपना पठन पाठन में लग गई। जो छात्राएं लेट लतीफ पहुंचती थी वो भी विद्यालय के निर्धारित समय के अंदर पहुंच गई।
बता द कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ.रीतिका श्रीवास्तव की पहल/कोशिश है कि उनके विद्यालय के सारे छात्राओं में अनुशासन बनी रहे और वे अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। जिससे उनका भविष्य उजव्वल बने।
विद्यालय का समय प्रात: 7:30 बजे है 8 बजे तक विद्यालय में प्रवेश कर लेने का निर्देश है अगर किसी कारणवश व दूर दराज से आने वाले बच्चे देर में पहुंचते है तो उन्हें भी हर 15 मिनट के बाद विद्यालय में प्रवेश दे दिया जाता है। जिससे उनकी पठन पाठन में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। कोशिश यही रहती है की बच्चे समय से विद्यालय पहुंचे।