अनपरा/सोनभद्र। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा मार्च 2023 में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के विपरीत मुख्य अभियंता को सेवानिवृत्ति के एक दिन पूर्व पदावनत कर वृहद दंड देने के विरोध में शनिवार को राजधानी लखनऊ सहित बिजली इंजीनियरों ने प्रदेश में समस्त जनपदों और परियोजना मुख्यालयों पर कार्यालय समय के उपरान्त शांतिपूर्वक तरीके से विरोध सभा कर अपना आक्रोश जताया। अनपरा में भी अभियंताओं ने परियोजना गेट पर एकत्रित होकर विरोध सभा की। उल्लेखनीय है कि 19 मार्च 2023 को प्रदेश ऊर्जा मंत्री द्वारा ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष को दिए गए स्पष्ट निर्देश कि आंदोलन के फलस्वरूप की गई समस्त उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियाँ वापस ली जाए, के सर्वथा विपरीत 30 अगस्त 2024 को 18 महीने बाद मुख्य अभियंता इंजीनियर ए.एन. सिंह को पदावनत कर अधीक्षण अभियन्ता बना दिया गया है। यह ऊर्जा मंत्री के निर्देशों का सरासर उल्लंघन है और इससे अभियंताओं में भारी आक्रोश की स्थिति है।
राजधानी लखनऊ में विरोध सभा शक्ति भवन मुख्यालय पर हुई जिसमे बड़ी संख्या में अभियंताओं ने हिस्सा लिया।लखनऊ में हुई सभा में अभियंता संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि हड़ताल के कारण हुए समस्त उत्पीड़न समाप्त करने तक शांतिपूर्ण ढंग से ध्यानाकर्षण कार्यक्रम जारी रहेगा। ऊर्जा मंत्री से मिलकर इस दमन के विरोध में न्याय करने हेतु अनुरोध किया जाएगा यदि इसके बावजूद अभियंताओं को न्याय ना मिला तो ध्यान आकर्षण कार्यक्रम के अगले चरण की घोषणा की जाएगी। ऊर्जा मंत्री जी के मार्च 2023 में दिए गए निर्देश के अनुसार जब तक समस्त उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियाँ समाप्त नहीं हो जाती बिजली इंजीनियर लगातार ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के माध्यम से सरकार का और प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करेंगे। सभा में मुख्य रूप से इं आर.के.सिंह, इं उमेश पांडेय, इं अदालत वर्मा, इं मनोज यादव, इं डीके त्रिपाठी, इं अमरनाथ यादव, इं मोहम्मद फैज, इं पियूष धर द्विवेदी, इं संघ रतन, इं राम दरश, इं डीके विकल, इं दिनेश शंकर द्विवेदी, इं बलराम, इं प्रवीण कश्यप, इं राजेश कुमार सिंह, इं दुष्यंत, इं चंद्रकांत, इं धीरज कुमार, इं नरेंद्र कुमार, इं मीरचंद पाल, इं मिथिलेश, इं आकाश सचदेव, इं अरविंद सिंह, इं आरएन भारती, इं त्रियुगी नारायण, इं शैलेश यादव, इं अभिनव गुप्ता, इं अशोक पाल, इं शशिप्रकाश सहित दर्जनों अभियंता उपस्थित थे।