लखनऊ। बंदे भारत के लखनऊ प्रथम आगमन के सुअवसर पर चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी तथा अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री, ब्रजेश पाठक तथा महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल सहित अनेक अन्य विशिष्ट अतिथि पधारे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सबसे पहले मण्डल रेल प्रबंधक,श्री एस. एम. शर्मा द्वारा सभी अतिथियों को पौधा एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सभी का स्वागत किया गया। इसके उपरांत इस अवसर पर लखनऊ के एक स्कूल मे हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता रहे कुल 15 बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में वक्ताओं ने उपस्थित जनसमूह को अपने अपने विचारों से अवगत कराया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा सभी को आशीष वचन देते हुए संबोधित किया गया।
इस दौरान लखनऊ मण्डल के रेलवे कलाकारों द्वारा मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्टेशन निदेशक,श्री प्रशांत कुमार द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया गया। गाड़ी के आगमन के समय अत्यंत हर्षोल्लास के साथ आने वाले यात्रियों को पुष्प भेंट करके उनका स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, सुश्री नीलिमा सिंह सहित समस्त विभागों के शाखाध्यक्ष, नगर के अनेक सम्मानित जनप्रतिनिधि, गणमान्य अतिथि एवं नागरिक, प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधि एवं आमजनमानस सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित रहे।