शक्तिनगर/सोनभद्र। एनसीएल ककरी परियोजना के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित व पुर्नवास ग्राम नगर पंचायत अनपरा के वार्ड संख्या 1 अम्बेडकर नगर ग्राम रेहटा में अवस्थित पुल जो कि रेहटा समेत समीपवर्ती ग्रामों ककरी, बांसी से हजारों छात्र-छात्राओं व नागरिकों के ककरी कालोनी, रेनुसागर कालोनी, अनपरा कालोनी में अवस्थित विद्यालयों, बैंक, हाट बाजार, पोस्ट आफिस तक जाने वाले एकमात्र रास्ते के मध्य पडता है के जलमग्न हो जाने से नागरिको का आवागमन बाधित हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ता अंकुश दुबे ने जिलाधिकारी-सोनभद्र, सीएमडी एनसीएल, मुख्य महाप्रबंधक एनसीएल ककरी व महाप्रबंधक (सीएसआर) एनसीएल सिंगरौली को पत्र भेजकर पुल की ऊंचाई एनसीएल ककरी के सीएसआर कार्यक्रम के तहत लगभग 3 मीटर बढाये जाने की मांग की है।
उन्होंने अपने पत्र में बताया है कि उक्त पुल बरसात के मौसम में लगभग 3 माह तक जलमग्न रहता है। जिसके कारण छात्र-छात्राओं व नागरिकों को औडी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग (एसएच-5ए) का प्रयोग करना पडता है तथा उन्हे मुख्य मार्ग पर व्याप्त भयावह प्रदुषण कि कठिनाईयों का सामना करना पडता है। इसके अतिरिक्त मुख्य मार्ग पर भारी मालवाहकों से दुर्घटना का भी भय बना रहता है। तथा उक्त पुल की उंचाई बढाये जाने का कार्य पूर्व में एनसीएल ककरी के सीएसआर कार्यक्रम के तहत कराये जाने हेतु एनसीएल ककरी के सीएसआर समिति द्वारा प्रस्तावित किया गया था परन्तु बजट आवंटित नही होने के कारण ऊंचाई बढाये जाने का कार्य नही हो पाया था।