PM Narendra Modi Brunei Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज ब्रुनेई(Burnei) के दौरे पर है. पीएम मोदी वहां के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया(Haji Hasan Bulkiya) के निमंत्रण पर ब्रुनेई जा रहे हैं. प्रधानमंत्री की ब्रुनेई यात्रा किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री के लिए पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. बता दे कि ब्रुनेई एक मुस्लिम राज्य है, ब्रुनेई में वर्ष 2021 में जनगणना हुई जिसके मुताबिक देश में 44 लाख से ज्यादा लोग निवास करते हैं.
जिनमें 82 प्रतिशत मुस्लिम(Muslim) आबादी, 8 प्रतिशत ईसाई(Christian) और 7 प्रतिशत बौद्ध(Buddhism) है, जबकि 4 प्रतिशत में अन्य धर्म शामिल है.
ब्रुनेई देश में कितने हिंदू
मुस्लिम आबादी वाले देश ब्रुनेई में जहां हिंदू भी रहते हैं, जिनकी ठीक-ठाक आबादी है. विभिन्न स्रोतों के मुताबिक, हिंदू समुदाय (Hindu Community) ब्रुनेई की कुल जनसंख्या का बहुत छोटा हिस्सा है. 4.5 लाख वाले इस देश की जनसंख्या में हिंदू समुदाय का आंकड़ा कुछ हजारों में हो सकती है.
वही ब्रुनेई (Burnei) देश में हिंदू की आबादी 1 हजार से लेकर 2 हजार के बीच में हो सकती है. यह संख्या विशेषतौर पर भारतीय प्रवासियों (Indian immigrants) और उनके पूर्वजों से मिलकर बनती है, जो ब्रुनेई व्यापार या अन्य कामों से ब्रुनेई आए है. ब्रुनेई में हिंदू धर्म (Hindu Dharm) के अनुयायी काफी कम है. धर्मनिरपेक्षता और सांस्कृतिक विविधता के बाद भी यह हिंदुओं की संख्या काफी कम है.
ब्रुनेई में मंदिर कितने हैं
धार्मिक परिदृश्य के लिहाज से यह हिंदू मंदिरों (Temple) की संख्या सीमित है. ब्रुनेई देश की धार्मिक पहचान इस्लाम (Islam) है और देश की अधिकांश जनता भी मुस्लिम है. इस्लाम धर्म के वर्चस्व के बाद भी यह बाकी धर्मों के अनुयायियों के लिए धार्मिक स्थल मौजूद हैं.
ब्रुनेई में वर्तमान में दो प्रमुख हिंदू मंदिर हैं, जिनमें पहला शिव मंदिर और दूसरा राम मंदिर
- शिव मंदिर (Sri Bhadra Kali Temple): यह मंदिर ब्रुनेई की राजधानी बांडर सेरी बेगवान (Bandar Seri Begawan) में बना है। यह मंदिर मुख्य तौर पर स्थानीय भारतीय समुदाय के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। इस मंदिर में कई हिंदू त्योहारों और पूजा विधियों का आयोजन किया जाता है।
- राम मंदिर (Sri Rama Temple): यह मंदिर भी बांडर सेरी बेगवान में ही स्थित है और हिंदू धार्मिक गतिविधियों के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण स्थल है। इस मंदिर में भी विशेष पूजा और त्योहारों के आयोजन होते हैं, जो हिंदू समुदाय के लिए महत्वपूर्ण हैं।
इन मंदिरों के अलावा, ब्रुनेई में हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए अन्य कोई भी धार्मिक स्थल मौजूद नहीं हैं.
ब्रुनेई (Burnei) में धार्मिक परिदृश्य की नजर से देखा जाए तो अन्य सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है, लेकिन हिंदू मंदिरों (Hindu Temple) की संख्या काफी कम है. हिंदू धार्मिक गतिविधियों और सांस्कृतिक आयोजनों को मुख्य तौर पर भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित किया जाता है.
यह भी पढ़े-मुसलमान किसके वंशज हैं, भारत में ये किस रास्ते से आए