शक्तिनगर/सोनभद्र। शक्तिनगर खड़िया स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में भव्य रूप से संकुल स्तरीय विज्ञान मेला का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्या भारती के अंतर्गत चलने वाले सोनभद्र संकुल के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रश्न मंच, विज्ञान प्रदर्श,विज्ञान पत्रवाचन एवं विज्ञान प्रयोग में बड़े ही उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोनभद्र जिला प्रचारक शिव प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सोनभद्र संकुल के संभाग निरीक्षक गोपाल तिवारी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का परिचय करवाया।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ वीर अभिमन्यु सिंह के उपस्थिति में समस्त कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न कार्यक्रमों में अपने ज्ञान के प्रदर्शन के द्वारा सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी कल के वैज्ञानिक बन कर क्षेत्र व राष्ट्र का नाम रोशन कर सकते है। विद्यालय के प्रबंधक डॉ वीर अभिमन्यु सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का आभार प्रकट किया। पूरे कार्यक्रम को संपन्न कराने में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान अति प्रशंसनीय रहा।