जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नरेला का स्वतंत्र नगर इलाका बुधवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। लेनदेन के विवाद में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर धावा बोलकर अधाधुंध फायरिंग की। इसमें प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गोली लगने से जख्मी हो गए। मृतक की शिनाख्त मनीष के रूप में हुई है। दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनको दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गए।
शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि आशीष नामक व्यक्ति ने मनीष की एक साइट पर बिल्डिंग मेटेरियल सप्लाई किया था। उसके पैसे मनीष पर बकाया थे। बार-बार मांगने पर मनीष रुपये नहीं दे रहा था। बुधवार रात को इसी बात पर कहासुनी के बाद आशीष, दीपक व अन्यों ने मनीष व उसके दोस्तों पर हमला किया।
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने बताया कि बुधवार रात पुलिस टीम को नरेला के स्वतंत्र नगर स्थित गोंडा रोड पर वीर प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर गोलीबारी की सूचना मिली। खबर मिलते ही टीम वहां पहुंच गई। मौके पर तीन लोग मनीष, प्रवीन और कुलबीर जख्मी मिले। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहां पहुंचने पर मनीष को मृत घोषित कर दिया गया। मनीष परिवार के साथ स्वतंत्र नगर में ही रहता था। उसका प्रॉपर्टी के अलावा भवन निर्माण का भी काम था।
मनीष के दफ्तर के सामने आशीष का बिल्डिंग मेटेरियल का कारोबार है। मनीष ने आशीष से कुछ समय पहले एक साइट के लिए माल लिया था, लेकिन वह उसे पैसे नहीं दे रहा था। बुधवार रात को आशीष अपने साथियों के साथ मनीष के दफ्तर पहुंचा। वहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ।
इससे गुस्साए आशीष व उसके साथियों ने तीनों पर फायरिंग कर दी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपियों ने 15 राउंड से अधिक गोलियां चलाईं। देर रात तक मौके पर जांच जारी थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे।