सोनभद्र। शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकगणों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित शिक्षकगणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रख्यात शिक्षाविद महाविचारक भारत रत्न से सम्मानित डाॅ0 सर्वपल्लवी राधा कृष्णन के जन्म दिवस 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, आज पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है, इसी क्रम में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,
जिन शिक्षकगणों ने शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श शिक्षक के रूप में कार्य किये हैं, उन्हें आज सम्मानित किया जा रहा है, शिक्षक वह प्रेरणा प्रकाश है, जो मानव मस्तिस्क के अंधकार को दूर कर प्रकाश को फैलाता है, विद्यार्थियों के किसी क्षेत्र में सफलता मिलने पर निस्वार्थ भाव से माता, पिता व शिक्षक प्रसन्न होते हैं, शिक्षक समाज का वह दर्पण है, जो समाज को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करते हैं और नये आयाम स्थापित करते हैं और ज्योतिपूंज बनकर सामाजिक सुधार के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करते हैं।
शिक्षक दिवस के मौके पर जिलाधिकारी द्वारा आज के सम्मान समारोह में उत्कृष्ठ शिक्षक पुरस्कार पाने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं में मुख्य रूप से दयाशंकर सिंह, संतोष कुमार, अनिल पासवान, राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति, प्रदीप पाण्डेय, बन्दना सिंह, आदित्य प्रकाश त्रिपाठी, भगवान दास पाल, देवेन्द्र कुमार प्रजापति, अशोक कुमार त्रिपाठी, पूनम रानी, भावना शुक्ला, पंकज त्रिपाठी, रितिका श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, अमर सिंह, राजेश्वर मिश्र, प्रशान्त कुमार सिंह, ज्योति वर्मा, आरती सिंह, आशीष त्रिपाठी, प्राची गुप्ता, जयप्रकाश यादव और सत्यनारायण कन्नौजिया रहे। अन्त में जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जयराम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित सम्मानित शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।