बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना एवं कृष्णशीला परियोजना के कर्मियों द्वारा नव युवक गणेश पूजा समिति द्वारा बड़े धूम धाम से गणेश उत्सव मनाई जाती है। हर वर्ष गणेश उत्सव के लिए विशेष तैयारी अलग से की जाती है। इस वर्ष भी गणेश पूजा की विशेष तैयारी है और पूजा में भक्तों की होने वाली काफ़ी भीड़ को देखते हुए इसकी लगभग सभी तैयारीयां पूर्ण कर ली गयी है।
बता दें कि सात दिन तक चलने वाले गणेश पूजा की सभी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गयी है। और शनिवार को शाम से पूजा शुरू हो जाएगी। जिसमें अनेकों मनमोहक एवं प्रेरणादायक दृश्य का पूजा मे समावेश किया गया है। पूजा का यह कार्यक्रम बीना एवं कृष्णशीला परियोजना के कर्मी एवं नव युवक गणेश पूजा समिति द्वारा संयुक्त रूप से कराया जाता है।
समिति ने बताया कि पूजा के बारह वर्ष पूरा होने पर एक विशेष तैयारी है। जिसमें पूजा के साथ साथ मनमोहक एवं प्रेरणादायक दृश्य जैसे गांव का जीवन, पर्यावरण, भगवान राम का, राक्षस बद्धा, सेल्फी प्वाईंट जैसे दृश्य देखने के साथ साथ मेले का भी आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चें झूले का आनंद ले सकेंगे। समिति के अध्यक्ष विश्वजीत विश्वाल, सचिव बाल भगवान गुप्ता, कोषाध्यक्ष मानस कुमार नायक एवं अनेको कार्यकर्ता द्वारा सभी कार्यक्रम कराये जा रहे है।