नई दिल्ली. इन दिनों ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ वेब सीरीज सुर्खियों में है. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी सीरीज में कई सितारों ने काम किया, लेकिन सबसे ज्यादा वाहवाही कॉमेडियन-एक्टर राजीव ठाकुर ने लूटी है. सीरीज में उनकी खलनायकी की जमकर चर्चा हो रही है. टेररिस्ट चीफ के किरदार में राजीव ठाकुर की दमदार परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है, लेकिन क्या आपको है कि राजीव ठाकुर के हाथ से ये सीरीज निकलने वाली थी, लेकिन करीबी दोस्त कपिल शर्मा ने ऐसा होने नहीं दिया.
इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू के दौरान राजीव ठाकुर ने खुलासा किया कि सिर्फ कपिल शर्मा की वजह से वह ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ में काम कर पाए थे. यहां तक कि राजीव के लिए कपिल ने यूएस टूर भी कैंसिल कर दिया था. कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने बताया, ‘कपिल शर्मा का शुक्रिया कि मैं उनकी वजह से सीरीज में काम कर पाया. सीरीज की टीम ने पिछले साल जून में मेरी डेट्स मांगी थीं, जो मैंने अमेरिका टूर के लिए दे रखी थी. यही कारण है कि मैं सीरीज को मना करने वाला था, लेकिन जब कपिल को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने मुझे सीरीज में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया.’
सीरीज के लिए कपिल शर्मा ने किया सपोर्ट
राजीव ठाकुर ने आगे बताया, ‘कपिल ने मुझसे कहा कि तू सीरीज कर, हम शो पोस्टपोन कर देंगे और इस तरह हमारा शो खिसककर जुलाई में चला गया. मैंने डेट्स के लिए उन्हें पहले ही कमिट कर चुका था, इसलिए मैं आईसी 814: द कंधार हाईजैक सीरीज के ऑफर को मना करने वाला था. लेकिन कपिल शर्मा ने मुझे सीरीज में काम करने के लिए कहा. इसके लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं. सच्चे दोस्त यही करते हैं.’