सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में परियोजना प्रमुख श्री राजीव अकोटकर के निर्देशन में स्टेशन स्तरीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन-2024 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली एवं अन्य महाप्रबंधक गण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं एनटीपीसी गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस क्वालिटी सर्किल कार्यक्रम में एनटीपीसी कर्मचारी वर्ग में 9 टीम, अनुबंध कर्मचारी की 17 टीम एवं सीएसआर की 2 टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका में श्री आरिफ हुसैन खान (क्यूसीएफआई- सीनियर फैकल्टी), श्री डी.के.सारस्वत, विभागाध्यक्ष (फ्युल मैनेजमेंट), श्री डी. के.सोनकर, विभागाध्यक्ष (एफजीडी) द्वारा सभी प्रतिभागियों का आंकलन किया गया।
इस कार्यक्रम में एनटीपीसी कर्मचारी वर्ग में टीम उड़ान (ऑफ साइट मेंटेनेंस), अनुबंध कर्मचारी वर्ग में टीम स्नेहक (विभाग-ऑपरेशन) विजयी रही तथा सीएसआर वर्ग में बेस्ट स्टेज परफॉर्मेंस का पुरस्कार टीम विहान को मिला।
इस अवसर पर डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (मेडिकल), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मैंटेनेंस), एवं सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन बीई विभाग के वरिष्ठ सदस्य श्री पीयूष श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष (रसायन) एवं सुश्री अंजना भारद्वाज के मार्गदर्शन में किया गया।