आप सचिव संदीप पाठक
– फोटो : X: @PTI_News
विस्तार
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी सूची जारी की है। इस सूची में 11 उम्मीदवार हैं। इस तीसरी लिस्ट के साथ आम आदमी पार्टी अब तक कुल 40 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है
आम आदमी पार्टी हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस से गठबंधन न होने पर पार्टी ने अकेले ही मैदान में उतरने का फैसला किया। पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। मंगलवार को दिन में उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई थी जिसमें नौ उम्मीदवारों का एलान किया गया। तीसरी सूची रात को जारी की गई। इसमें 11 नामों का एलान किया गया।
पार्टी ने भाजपा के तीन बागी और एक कांग्रेस के बागी को उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि फिलहाल कांग्रेस के साथ गठबंधन के रास्ते अब पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। पार्टी बुधवार को बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देगी।
गठबंधन वार्ता विफल
कांग्रेस और आप के बीच पिछले पांच दिन से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी। कांग्रेस की ओर से दीपक बाबरिया और आप के राघव चड्ढा के बीच बातचीत चल रही थी। पार्टी के सूत्रों के अनुसार आप 10 से ज्यादा सीटें मांग रही थी, मगर कांग्रेस तीन से ज्यादा सीटे देने को तैयार नहीं हो रही थी।
प्रदेश अध्यक्ष ने दिया था अल्टीमेटम
आप प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने सोमवार सुबह कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया था कि गठबंधन पर आलाकमान से अगर कोई सूचना नहीं मिली तो पार्टी शाम तक प्रत्याशियों की सूची जारी कर देगी। आप नेताओं का मानना है कि वह पिछले कई महीनों से राज्य में तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कई नेताओं को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार भी किया है। मगर कांग्रेस गठबंधन को लेकर गंभीर नहीं दिखा रही है।
गठबंधन तय नहीं होने से आप के उम्मीदवारों में बेचैनी थी, क्योंकि नामांकन की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है। वह भी लगातार पार्टी पर दबाव बना रहे थे। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी। सूची जारी होने के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि कि गठबंधन होता नजर नहीं आ रहा है। आप राष्ट्रीय दल है और हरियाणा में पार्टी का जनाधार मजबूत है। सभी सीटों पर आप की तैयारी पूरी है।