Akash Deep IND vs BAN: टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है. उसका 19 सितंबर से बांग्लादेश से सामना होगा. भारत ने चेन्नई में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के लिए टीम घोषित कर दी है. इसमें आकाश दीप को जगह दी गई है. आकाश दीप घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. आकाश दीप घरेलू मैचों में बंगाल के लिए खेलते रहे हैं. लेकिन वे मूल रूप से बिहार के हैं. आकाश दीप बिहार के होकर बंगाल से क्यों खेले, इसका एक हैरान करने वाला कारण है. वे टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं.
दरअसल बिहार क्रिकेट एसोसिएशन काफी विवादों में रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसोसिएशन पर बैन लगा दिया गया था. इसी वजह से कई क्रिकेटर्स झारखंड और बंगाल से खेले. इस लिस्ट में आकाश दीप का नाम भी शामिल है. वे बिहार के रोहतास से हैं. लेकिन खेले बंगाल के लिए. आकाश दीप ने 2019 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. वहीं इसी साल लिस्ट ए डेब्यू भी किया था. आकाश दीप भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2024 डेब्यू टेस्ट खेला था.
आकाश दीप का घरेलू मैचों में अच्छा रहा है रिकॉर्ड –
आकाश दीप भारत के लिए एक टेस्ट खेल चुके हैं. इसमें 3 विकेट लिए थे. वे 32 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 116 विकेट झटके थे. आकाश दीप का एक फर्स्ट क्लास पारी में 60 रन देकर 6 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. आकाश दीप ने लिस्ट ए के 28 मैच खेले हैं. इस दौरान 42 विकेट झटके हैं. उनका लिस्ट ए में 6 रन देकर 3 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
क्रिकेट के लिए परिवार से रहे दूर –
आकाश दीप का सफर आसान नहीं रहा है. दैनिक भास्कर की एक खबर के मुताबिक वे आसनसोल में अपने रिश्तेदार के यहां रहते थे. वे क्रिकेट लिए परिवार से दूर रहे. अब वे एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. आकाश दीप बांग्लादेश के खिलाफ दम दिखा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : अपने देश में चल रहा मर्डर केस, वहां इंग्लैंड में धड़ाधड़ विकेट चटका रहा ये क्रिकेटर