इस्लाम धर्म (Islam Religion) में मक्का-मदीना मुसलमानों के लिए पवित्र तीर्थ स्थल है, जहां दुनिया भर के मुसलमान हज के लिए आते हैं. हर मुसलमान का मक्का-मदीना (Makka-Madina) जाकर हज (Hajj) करने का सपना होता है.
इस्लाम धर्म में मक्का में मौजूद काबा (Kaba) भी मुस्लिम समुदाय के लिए महत्वपूर्ण स्थान है.
मक्का-मदीना में केवल मुस्लिम को ही प्रवेश दिया जाता है. गैर-मुस्लिमों को मक्का-मदीना में प्रवेश करने नहीं दिया जाता है.
क्या आपको मक्का-मदीना का पुराना नाम पता है? मक्का मदीना का नाम आज से 1400 वर्ष पूर्व मोहम्मद पैगंबर साहब के द्वारा रखा गया था.
इस्लाम के आने से पहले, मदीना शहर ‘यसरब’ नाम से जाना जाता था. और मक्का शहर को बक्का कहा जाता था. लेकिन बाद में इसे व्यक्तिगत रूप से पैगंबर मुहम्मद द्वारा नाम दिया गया.
Published at : 13 Sep 2024 04:15 PM (IST)
Tags :
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज