नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया में नाम कमा चुके अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता विश्वजीत चटर्जी ने कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं. वहीदा रहमान, मुमताज, माला सिन्हा, राजश्री जैसी कई अभिनेत्रियों के साथ उनकी जोड़ी बनी और हिट रही. साल 1966 में तो उन्होंने शर्मिला टैगोर के साथ फिल्म ‘ये रात फिर ना आएंगी’ में काम किया था. लेकिन जिंदगी का एक फैसला लेना उन्हें बहुत भारी पड़ा था.
हिंदी सिनेमा के सबसे हैंडसम हीरो विश्वजीत चटर्जी ने अभिनय करियर की शुरुआत बांग्ला फिल्मों से की. इसके बाद साल 1962 में आई फिल्म ‘बीस साल बाद’ से उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी अपना हुनर आजमाया. करियर की शुरुआत में ही उन्होंने कई ऐसी फिल्में की थी, कि वह देखते ही देखते स्टार बन गए. लेकिन एक छोटी सी गलती ने उनका बना बनाया करियर तबाह कर दिया था.
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म, 15 साल बाद भी नहीं उतरा खुमार, गानों का ‘जलवा’ तो आज भी मचा रहा धमाल
डेब्यू करते ही हिंदी फिल्मों में जमाई धाक
विश्वजीत के पिता आर्मी में डॉक्टर थे. अपने बेटे को एक्टर बनते देखना उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था. लेकिन विश्वजीत शुरुआत से ही थिएटर करते आ रहे थे. 10 साल की उम्र से ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. पहले बंगाली फिल्मों में काम किया, उसके बाद हिंदी सिनेमा की ओर रुख किया. एक वक्त तो ऐसा आया कि उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी अपनी धाक जमा ली थी. डेब्यू फिल्म के बाद ही उन्हें किंग ऑफ रोमांस के नाम से भी पहचाना जाने लगा था.
दोस्त की सलाह डूबो दिया करियर
70 के दशक में विश्वजीत चटर्जी की तूती बोलती थी. उनकी फिल्मों में रोमांम देख फैंस उनकी खूब सराहना करते थे. वह जिस फिल्म में होते थे. वह हिट की गारंटी बन जाती थी. खासतौर पर उनकी गाने तो लोगों के फेवरेट हो जाते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करियर के पीक पर उनके एक दोस्त ने उन्हें प्रोड्यूसर बनने की सलाह दे डाली थी. उन्होंने दोस्त की बातों में आकर प्रोड्यूसर बनने का फैसला लिया और सारा पैसा फिल्मों में लगा दिया. 1975 में अपनी फिल्म ‘कहते हैं मुझको राजा’ का निर्माण और निर्देशन किया. उनका ये फैसला गलता साबित हुआ और देखते ही देखते उनका करियर बर्बाद हो गया.
बता दें कि प्रोड्यूसर बनने के बाद उन्होंने दोबारा भी एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की. लेकिन उन्हें दोबारा वो स्टारडम नहीं मिला जो कभी उनके पास था. सिनेमा की दुनिया में उनका अतुलनीय योगदान आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं.
Tags: Bollywood actors, Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 17:33 IST