यात्री सुविधाओं का किया अवलोकन, स्टेशन एवं परिसर को परखा
लखनऊ। आज दिनांक 20 सितंबर 2024 को मण्डल रेल प्रबंधक ने अन्य विभागाध्यक्षों तथा अधिकारियों के साथ लखनऊ-बाराबंकी रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए इस रेलपथ की संरक्षा को परखा एवं ट्रैकों के उचित रखरखाव एवं इसकी सुरक्षा एवं संरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश पारित किये। इसके पश्चात उनका आगमन बाराबंकी जं. स्टेशन पर हुआ। वहाँ पहुंचकर उन्होंने यात्री सुविधाओं से जुड़े स्थलों, खानपान के स्टॉल, स्टेशन पर स्थित कार्यालयों की कार्यपद्धति, स्टेशन परिसर सहित सभी अन्य स्थानों का भलीभाँति निरीक्षण किया। आज के इस निरीक्षण के तहत उन्होंने विशेष रूप से साइडिंग में लदान-उतरान करने के लिए आनेजाने वाले ट्रकों हेतु सड़क मार्ग को और अधिक बेहतर बनाने की बात कही, ताकि मालवाहक ट्रकों को शहर के अंदर न आना पड़े एवं ये सभी नगर के बाहर से होकर आवागमन कर सकें।
इसके अतिरिक्त उन्होंने इस निरीक्षण के तहत अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन के विकास कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की एवं सभी कार्यों को निर्धारित समय पर उचित मानकों के साथ सम्पन्न करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर उपस्थित मीडिया कर्मियों के साथ संवाद भी स्थापित किया। उन्होंने रेल परिचालन के दृष्टिकोण से मण्डल के बाराबंकी जं. स्टेशन की महत्ता का उल्लेख करते हुए सुगम नीतियों का निर्धारण करने एवं संरक्षित एवं सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का पूर्णतया अनुसरण करते हुए कार्य करने की बात पर विशेष बल दिया। वापसी में उन्होंने मल्हौर एवं मानक नगर स्टेशन क्षेत्रों का निरीक्षण किया।