अनपरा/सोनभद्र। 21 सूत्री मांगे पूरी न होने पर कोल इंडिया आईटीआई इंप्लाईज एसोसिएशन (सीटिया) संगठन नें एनसीएल ककरी महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष घेराव और बिरोध प्रदर्शन कर आगे की रणनीति के लिए ज्ञापन दिया।
बता दें कि गुरुवार को सायं सिटिया नें प्रबंधक कार्यालय ककरी का घेराव कर जमकर नारेबाजी किया। संघ द्वारा पूर्व में महाप्रबंधक को दिये गए 18 सूत्रीय जनहित मांगपत्र के समाधान न होने पर सैकड़ों कर्मी सहित पहुंचकर कार्यालय के समक्ष विशाल विरोध प्रदर्शन किया। संघ नें बताया कि प्रबंधन के नकारात्मक रवैया से आक्रोषित संघकर्मी लंबे समय से संघ के किसी भी मांग पत्र पर समस्याओं के समाधान के लिए प्रबंधन द्वारा वार्ता की कोई भी पहल नहीं किया गया है। उसके बाद भी चौदह दिनो में वार्ता करने का समय दिया। परंतु इसके बाद भी कोई पहल न होने पर महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर संघ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हुआ। यह एक मिनी रत्न परियोजना है और कर्मियों एवं कंपनी को लगातार आंदोलन की राह पर बनाए रखना ठीक नहीं है। कर्मियों पर हो रहे अत्याचार एवं शोषण पर संघ चुपचाप बैठ नहीं सकती और संघ से दो दिन के अंदर वार्ता कर औद्योगिक सम्बन्ध बनाय। अन्यथा संघ विवस होकर आंदोलन के लिए बाध्य होगी। तृतीय चरण के आंदोलन का ज्ञापन सौप कार्यक्रम समाप्त किया।