सादाबाद क्षेत्र के गांव बिसावर निवासी ज्योति को प्रसव के लिए बागला महिला अस्पताल लाया गया था। उनके परिजनों ने ऑपरेशन से प्रसव के कराने के नाम पर चिकित्सक पर आशा कार्यकर्ता के माध्यम से 13 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था।
{“_id”:”66edaa462b987dbb9606f15b”,”slug”:”transfer-of-doctor-accused-of-demanding-money-for-delivery-2024-09-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras News: प्रसव के नाम पर पैसे मांगने की आरोपी चिकित्सक का तबादला, भेजी बलिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
तबादला
– फोटो : प्रतीकात्मक
हाथरस के महिला जिला अस्पताल की चिकित्सक पर ऑपरेशन से प्रसव के नाम पर आशा कार्यकर्ता के माध्यम से 13 हजार रुपये मांगने का आरोप लगा था। अब शासन ने आरोपी चिकित्सक डॉ. मंजू रानी का तबादला बलिया जिले में कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि सादाबाद क्षेत्र के गांव बिसावर निवासी ज्योति को प्रसव के लिए बागला महिला अस्पताल लाया गया था। उनके परिजनों ने ऑपरेशन से प्रसव के कराने के नाम पर चिकित्सक पर आशा कार्यकर्ता के माध्यम से 13 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था।
इसकी जांच एडीएम न्यायिक शिवनारायण शर्मा ने की थी। शिकायत में एडीएम ने दोनों को दोषी मानते हुए अपनी रिपोर्ट डीएम को दी थी। अब इस मामले में शासन ने कार्रवाई करते हुए चिकित्सक मंजू रानी का तबादला कर दिया।
{"_id":"67a1104bc396eb85bd0e96c9","slug":"pacific-coast-highway-reopens-nearly-a-month-after-devastating-southern-california-wildfires-world-news-in-hin-2025-02-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"California Fires: एक महीने बाद फिर खोला गया पैसिफिक कोस्ट हाईवे, आग की तबाही के बाद यातायात पर सख्त नियंत्रण","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio