राजीव राना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के पीलीभीत बाइपास फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी गैंगस्टर राजीव राना के घर में रार फैल गई है। राजीव ने बारादरी थाने में सगे भाई हरिओम व भतीजों पर गला दबाकर हत्या की कोशिश करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजीव राना ने बारादरी थाना प्रभारी को तहरीर देकर बताया कि 29 जनवरी को पत्नी तारावती और बेटी कोमल के साथ वह शनिवार को डॉक्टर से दवा लेकर लौट रहा था। उसी समय सगे भाई हरिओम और भतीजे रजत व शास्वत ने बहाने से उन्हें रोका और पुरानी बातों को लेकर माफी मांगने लगे।