Mahoba News: चार दिन पहले हुई तेज बारिश से किसान की उड़द, मूंग की फसल बर्बाद हो गई। जिससे परेशान होकर किसान ने जहर खाकर जान दे दी।
{“_id”:”66ef10244efb6978ae0277f8″,”slug”:”mahoba-farmer-upset-with-crop-failure-committed-suicide-2024-09-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahoba: फसल खराब होने से परेशान किसान ने जहर खाकर जान दी, साहूकारों का करीब पांच लाख रुपये था कर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
फसल खराब होने से परेशान युवा किसान ने जहर खाकर जान दे दी। किसान पर साहूकारों का करीब पांच लाख रुपये कर्ज बताया जा रहा है। चरखारी के बम्हौरीकलां गांव निवासी अशोक तिवारी का बेटा रमाकांत (26) बटाई पर भूमि लेकर खेती-किसानी करता था। इस बार उसने उड़द व मूंग की फसल बोई थी, लेकिन चार दिन पहले हुई बारिश से खेत में कटी रखी फसल पानी में भीग कर बर्बाद हो गई। इससे वह परेशान रहने लगा।
शुक्रवार की देर शाम रमाकांत ने खेत में जहर खा लिया। इससे वह अचेत हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी ले गए। जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश से फसल खराब हो गई। भाई ने साहूकारों से कर्ज लेकर बटाई पर खेती की थी। पांच लाख रुपये कर्ज होने पर उसे अदायगी की चिंता सता रही थी। इसके चलते उसने यह कदम उठाया। कोतवाली प्रभारी गणेश कुमार गुप्ता का कहना है कि फसल खराब होने से आत्महत्या किए जाने जैसा कोई तथ्य नहीं है।
{"_id":"67a1bef4b45288b27f041494","slug":"after-uttarakhand-preparation-for-uniform-civil-code-in-gujarat-five-member-committee-formed-to-prepare-draft-2025-02-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"UCC: उत्तराखंड के बाद गुजरात में समान नागरिक संहिता की तैयारी; मसौदा तैयार करने के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित","category":{"title":"India...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio