फरवरी में पड़ रही है रिकॉर्ड गर्मी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
Heat Record In February: जलवायु परिवर्तन के भयावह परिणाम धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं। लखनऊ में इस साल शरद ऋतु में ठंड तो कम पड़ी ही, इसके अलावा चिंताजनक बात यह है कि ठंड के महीनों में हो रही तपिश और अप्रत्याशित गर्मी दशकों के रिकार्ड तोड़ रही है। यूं तो फरवरी को गुलाबी मौसम कहा जाता है, लेकिन इस बार धूप की तल्खी और रूखी हवाओं की वजह से इसके तेवर अलग हैं। आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक बीते नवंबर, दिसंबर और जनवरी में भी गर्मी के मामले में पिछले कई वर्षो का रिकार्ड टूटा है जो डरावने भविष्य की ओर इशारा करता है।