09:58 PM, 22-Sep-2024
प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है। ये सब आपने किया है। यहां आप इतनी दूर-दूर से आए हैं। कुछ पुराने चेहरे हैं, कुछ नए चेहरे हैं। आपका यह प्यार मेरा..मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य ह। मुझे वो दिन याद आते हैं, जब मैं पीएम भी नहीं था, सीएम भी नहीं था, नेता भी नहीं था, उस एक जिज्ञासु के तौर पर यहां आपके बीच आया करता था। इस धरती को देखना, समझना..मन में कितने ही सवाल लेकर आता था। जब मैं किसी पद पर नहीं था। उससे पहले भी मैं अमेरिका के करीब-करीब 29 राज्यों का दौरा कर चुका था।
09:45 PM, 22-Sep-2024
युवा गायक की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुई जनता
पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले गायक आदित्य गढ़वी ने न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के नासाउ कोलिज़ियम में शानदार प्रस्तुति दी।
#WATCH | Modi&US Event | Singer Aditya Gadhvi performs in Nassau Coliseum in New York, Long Island.
PM Modi will shortly address the Indian diaspora, here. pic.twitter.com/JbvUygJUxf
— ANI (@ANI) September 22, 2024
09:29 PM, 22-Sep-2024
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी
#WATCH | Modi&US Event | Prime Minister Narendra Modi arrives in Nassau Coliseum in New York, Long Island to address the Indian diaspora pic.twitter.com/3eizKe4OJo
— ANI (@ANI) September 22, 2024
08:17 PM, 22-Sep-2024
न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के एक इन्डोर स्टेडियम में भारतीय समुदाय के कलाकारों ने पीएम मोदी के संबोधन से पहले पारंपरिक लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने कर्नाटक के तटीय जिलों में प्रसिद्ध नृत्य यक्षगान की प्रस्तुति दी। इसके अलावा, कलाकारों ने गुजराती गाने पर भी प्रस्तुति दी। प्रधानमंत्री भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे।
भाजपा नेता और गायक हंसराज हंस ने कहा, ऐसा लग रहा है कि पूरा अमेरिका यहां पर एकत्र हुआ है। हमें गर्व होना चाहिए कि इतने सारे लोग सुनने आए हैं।
#WATCH | US | Inside visuals from Nassau Coliseum in New York, Long Island.
Artists from the Indian community perform Yakshagana, a traditional folk dance form from the coastal districts of Karnataka ahead of PM Modi’s, Modi&US event where he will be addressing the Indian… pic.twitter.com/lEDXZcRb0H
— ANI (@ANI) September 22, 2024
07:10 PM, 22-Sep-2024
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत द्वारा प्रमुख अमेरिकी रक्षा कंपनी ‘जनरल एटॉमिक्स’ से 31 एमक्यू-9बी सशस्त्र ड्रोन की खरीद को अंतिम रूप दिए जाने की दिशा में हुई प्रगति का स्वागत किया। बाइडन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन की बढ़ती सैन्य ताकत को लेकर साझा चिंताओं के बीच रक्षा उपकरण की द्विपक्षीय पारस्परिक आपूर्ति को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार दोपहर डेलावेयर के विलमिंगटन में स्थित अपने निजी आवास पर मोदी की मेजबानी की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा व सैन्य भागीदारी को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों समेत भारत-अमेरिका संबंधों के विभिन्न प्रमुख पहलुओं पर व्यापक चर्चा की।
मोदी-बाइडन वार्ता को लेकर एक संयुक्त तथ्य-पत्र में कहा गया कि दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत रक्षा औद्योगिक सहयोग के तहत हुई उल्लेखनीय प्रगति का स्वागत किया, जिसमें जेट इंजन, युद्ध सामग्री और ‘ग्राउंड मोबिलिटी सिस्टम’ के लिए प्राथमिकता के आधार पर सह-उत्पादन व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए जारी सहयोग शामिल हैं।
06:46 PM, 22-Sep-2024
नासाउ कोलिसियम में जुटने शुरू हुए भारतीय समुदाय के लोग
भारतीय प्रवासी समुदाय के लोग आज न्यूयॉर्क के लॉन्ग आईलैंड के नासाउ कोलिसियम में पीएम मोदी के विशेष कार्यक्रम के लिए पहुंचना शुरू कर चुके हैं। इस कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति, परंपराओं और उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा। पीएम मोदी के संबोधन से पहले एक रेस्तरां के मालिक और शेफ विकास खन्ना ने कहा कि यही एक मात्र तरीका है, जिससे भारतीय समुदाय आगे बढ़ सकता है और एकजुट रह सकता है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पीए मोदी परिवार में सबसे बड़े हैं, जो सभी को एक साथ लाते हैं। एक साथ आने की हमारी असली ताकत को देखन न केवल भारतीयों के लिए बल्कि दुनिया के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।
एक अन्य प्रवासी भारतीय ने कहा, मैं दूरदराज के गांवों के वंचित समुदायों के लिए उनके (पीएम मोदी) के काम से प्रभावित हूं, जहां वह सभी बुनियादी जरूरतें, शिक्षा और वित्तीय मदद मुहैया करा रहे हैं। वहीं, ढोल-ताशा बजाने वाले समूह की एक सदस्य ने कहा, हम बहुत उत्साहित हैं कि पीएम मोदी यहां आ रहे हैं। हम भारत से हैं, लेकिन रहते यहीं हैं। हम भारत की जड़ों को जीवित रखने के लिए ढोल-ताशे बजाते हैं। हम प्रधानमंत्री के सामने इसे बजाने के लिए उत्साहित हैं।
आज दोपहर (स्थानीय समयानुसार) के आसपास आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीयों के साथ पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम से पहले नैसो कोलिजियम के बाहर नृत्य प्रस्तुति के लिए अभ्यास कर रहे हैं। नृत्य समूह के सदस्य भारत के तेलंगाना, बिहा और गुजरात राज्यों से हैं।
03:01 PM, 22-Sep-2024
जिल बाइडन के लिए भी खास तोहफा
इसके साथ ही जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन के लिए भी पीएम मोदी ने खास तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला को पश्मीना शॉल गिफ्ट किया है। असाधारण गुणवत्ता और बेजोड़ सुंदरता वाली पश्मीना शॉल जम्मू-कश्मीर से आती है। शॉल की कहानी लद्दाख के ऊंचे इलाकों में रहने वाली चंगथांगी बकरी से शुरू होती है। यह अविश्वसनीय रूप से महीन और मुलायम रेशा हाथ से कंघी करके बनाया जाता है। कुशल कारीगर पश्म को अक्सर पीढ़ियों से चली आ रही पारंपरिक तकनीकों का उपयोग करके हाथ से सूत में बदल देते हैं।
02:34 PM, 22-Sep-2024
क्या है ट्रेन के मॉडल की खासियत?
इस चांदी की ट्रेन की खास बात यह है कि महाराष्ट्र के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। यह पुरानी चांदी की हाथ से उकेरी गई ट्रेन का मॉडल एक दुर्लभ कृति है। 92.5% चांदी से बना यह मॉडल भारतीय धातु की कारीगरी की पराकाष्ठा को दर्शाता है। इसमें रिपोसे (उभरे हुए डिज़ाइन बनाने के लिए पीछे से हथौड़े से पीटना) और जटिल फ़िलिग्री वर्क जैसी पारंपरिक तकनीकों के माध्यम से विस्तृत विवरण दिए गए हैं। यह भाप इंजन युग के लिए एक श्रद्धांजलि है।
02:14 PM, 22-Sep-2024
पीएम मोदी ने क्वाड समिट में बाइडन को दिया खास तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वाड समिट में हिस्सा लेने के दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को एक खास गिफ्ट दिया है। बता दें कि पीएम मोदी और जो बाइडन की अच्छी दोस्ती है। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को चांदी से बनी प्राचीन हाथ से उकेरी गई ट्रेन का एक मॉडल गिफ्ट किया है।
01:37 PM, 22-Sep-2024
भारत अमेरिका के बीच ड्रोन और लड़ाकू विमान की खरीद को लेकर शनिवार को एक बडा करार हुआ। भारत अमेरिका से 31 जनरल एटॉमिक्स एमक्यू-9बी (16 स्काई गार्डियन और 15 सी गार्डियन) ड्रोन की खरीदने जा रहा है। अमेरिका ने फरवरी में भारतीय सेना को 3.99 अरब डॉलर की अनुमानित कीमत पर 31 एमक्यू-9बी ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दी थी। इन 31 ड्रोन में से, भारतीय नौसेना को 15 सी गार्डियन ड्रोन, भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना को आठ स्काई गार्जियन ड्रोन मिलेंगे। ये ड्रोन भारत के सशस्त्र बलों की खुफिया, निगरानी और टोही क्षमताओं को एक नए स्तर पर ले जाएंगे। यहां पढ़ें पूरी खबरी…