नई दिल्ली. किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज (Laapataa Ladies)’ को ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 (Oscar Awards 2025) के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के तौर पर चुना गया है. ‘फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने सोमवार को यहां यह घोषणा की. इसके साथ ही किरण राव का सपना भी पूरा हो चुका है.
बता दें, किरण राव की इस हिंदी फिल्म को 29 फिल्मों में से चुना गया है जिनमें बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘एनिमल’, मलयालम की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘अट्टम’ और कान फिल्म महोत्सव की विजेता ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ शामिल हैं.
Oscars 2025 में भारत को रिप्रेजेंट करेगी किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’.
असमी फिल्म निर्देशक जाहनु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय चयन समिति ने आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित ‘लापता लेडीज’ को एकेडमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी के लिए एकमत से चुना है.
इस श्रेणी में शामिल होने की दौड़ में तमिल फिल्म ‘महाराजा’, तेलुगू फिल्म ‘कल्की 2898 एडी’ और ‘हनु-मान’ के साथ ही हिंदी फिल्म ‘स्वातंत्रय वीर सावरकर’ और ‘आर्टिकल 370’ भी शामिल थीं. पिछले साल ऑस्कर के लिए मलयालम सुपरहिट फिल्म ‘2018: एवरीवन इज ए हीरो’ को भारत की आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजा गया था.
बता दें, आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘लापता लेडीज’ ने ‘धोबी घाट’ के बाद किरण राव की निर्देशन में वापसी की. अपनी नाटकीय रिलीज से पहले, फिल्म को 2023 में प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में दिखाया गया था. इसे फेस्टिवल में मौजूद दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला.
(इनपुट भाषा से भी)
Tags: Aamir khan, Bollywood news, Kiran Rao
FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 13:46 IST