मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करते लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिवाली से एक माह पहले ही पूर्वांचल की अधिकतर ट्रेनें फुल हो गई हैं। 15000 यात्रियों के टिकट वेटिंग में हैं। 29 अक्तूबर से लेकर तीन नवंबर तक लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर समेत बिहार के विभिन्न जनपदों में जाने के लिए सीटें खाली नहीं हैं। रेलवे अब तक लगभग 20 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर चुका है।
इनमें से अधिकतर ट्रेनों में चलने से पहली ही बुकिंग फुल हो गई है। रेलवे के आंकड़े के मुताबिक मुरादाबाद से हर दिन लगभग 4500 यात्री ऑनलाइन काउंटर से टिकट बुकिंग कराते हैं। त्योहार आने से पहले यह आंकड़ा 5000 को छूने लगा है। रोजाना औसतन 500 यात्री अतिरिक्त बुकिंग करा रहे हैं।
इससे रेलवे की आय में भी इजाफा हुआ है। शहीद, श्रमजीवी, अवध असम, गरीब नवाज, काशी विश्वनाथ, दुर्गियाना एक्सप्रेस आदि सामान्य ट्रेनों के स्लीपर कोच से लेकर फर्स्ट एसी में भी बुकिंग नहीं मिल रही है। पूर्वांचल के अलावा पंजाब, दिल्ली, जम्मू जाने वाली ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट जारी होने लगी है।
अब रेलवे कुछ और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा करने का प्लान बना रहा है। मंडल स्तर से व्यस्त रूटों की जानकारी जोनल मुख्यालय को पहले ही उपलब्ध करा दी गई है। उत्तर रेलवे मुख्यालय से ही स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जाएगी।
विकल्प स्कीम दे सकती है राहत
यदि आप भी त्योहार पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं और ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा तो विकल्प स्कीम मददगार साबित हो सकती है। आईआरसीटीसी से ऑनलाइन बुकिंग करते समय विकल्प का ऑप्शन चुनना होगा। इससे आपकी ट्रेन में सीट कंफर्म न होने पर समान रूट की किसी दूसरी ट्रेन में उपलब्धता के आधार पर सीट दे दी जाएगी।
आपको दोबारा बुकिंग नहीं करनी पड़ेगी। इससे कई यात्रियों की मुश्किल हल हो सकती है।