कासगंज में दुकान में बालिका पर समोसे तलने वाली की कड़ाही गिर गई। खौलता तेल पड़ते ही मासूम चीख उठी। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
{“_id”:”66f16f92aadc4e80920667d3″,”slug”:”girl-got-badly-burnt-after-boiling-oil-fell-on-her-in-kasganj-her-condition-is-critical-2024-09-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kasganj News: बालिका पर गिरी समोसे की कड़ाही, खौलता तेल पड़ते ही चीख उठी मासूम; हालत नाजुक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अस्पताल (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश के कासंगज में एक बालिका पर खौलता तेल गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। घरवालों को पता चला तो वह परेशान हो उठे। बेटी को आनन फानन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां हालत नाजुक देखते हुए एटा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। यहां उसका उपचार चल रहा है।
घटना पटियाली थाना क्षेत्र के गांव नगला झंडी की है। गांव निवासी अवधेश कुमार ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं। सबसे छोटी बेटी भावना कक्षा चार की छात्रा है। बच्चों की पढ़ाई के लिए ही हमने दरियाबगंज कस्बा में मकान बना लिया है। 19 सितंबर को भावना स्कूल से आने के बाद समोसे लेने बाजार गई थी। वहां पता नहीं कैसे खौलते हुए तेल की कढ़ाई पलट गई। सारा तेल भावना के ऊपर आ गिर गया।
इसकी वजह से वह बुरी तरह से झुलस गई। जानकारी मिलते ही हम लोग पहुंचे। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटियाली लाए। यहां से हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल कासगंज भेज दिया। यहां भी उपचार के बाद जब सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ। सोमवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उसका उपचार चल रहा है।
{"_id":"67a1bef4b45288b27f041494","slug":"after-uttarakhand-preparation-for-uniform-civil-code-in-gujarat-five-member-committee-formed-to-prepare-draft-2025-02-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"UCC: उत्तराखंड के बाद गुजरात में समान नागरिक संहिता की तैयारी; मसौदा तैयार करने के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित","category":{"title":"India...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio