Ravichandran Ashwin Launches New Youtube Channel Ash ki baat: भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने यूट्यूब पर एक नई पारी की शुरुआत कर ली है. वो अब तक अंग्रेजी और तमिल भाषा में पॉडकास्ट होस्ट करते नजर आए थे, लेकिन अब उन्होंने अपने हिन्दी भाषी फैंस के लिए ‘एश की बात’ नाम से यूट्यूब चैनल को लॉन्च किया है. कुछ ही देर में उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या हजारों में पहुंच गई है. अश्विन ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर नहीं हैं, जो यूट्यूब पर कदम रख चुके हैं, जिनके लाखों में सब्सक्राइबर्स हैं और लाखों-करोड़ों की कमाई करते हैं.
आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा अपनी कमेंट्री करने के स्टाइल से काफी लोकप्रियता बटोर चुके हैं. उन्हें अक्सर लोकल क्रिकेट के वीडियोज पर रिएक्शन देते हुए भी देखा जाता है. उन्होंने 10 अगस्त 2011 के दिन यूट्यूब को जॉइन किया था. उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या अन्य क्रिकेटरों से काफी अधिक है. उनके फॉलोअर्स की संख्या 46 लाख से भी अधिक है और उनके वीडियोज को अब तक 125 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने साल 2019 में जब अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया तो शुरुआत में उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी थी. अख्तर अक्सर पाकिस्तान से लेकर भारत और अन्य टीमों के मैचों पर अपनी राय सामने रखते हैं. उन्हें खिलाड़ियों के प्रदर्शन का एनालिसिस करना भी पसंद है. उनके चैनल को 37 लाख से ज्यादा लोगों ने सबस्क्राइब कर रखा है. वहीं उनके कुल व्यूज की संख्या 40 करोड़ को पार कर चुकी है.
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में अपना आखिरी मैच खेलने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था. उन्होंने रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले यानी 26 सितंबर 2013 के दिन अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था, जिसके सब्सक्राइबर्स की संख्या 16 लाख से भी अधिक है. उन्होंने इस चैनल पर 278 वीडियो पोस्ट किए हैं, जिन पर आज तक करीब 39 करोड़ व्यूज आ चुके हैं.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत इस लिस्ट में जुड़ा सबसे नया नाम हैं क्योंकि उन्होंने इसी साल यूट्यूब चैनल शुरू किया है. वो यूट्यूब पर ज्यादा सक्रिय नहीं हैं क्योंकि 2-3 हफ्तों में एक वीडियो अपलोड करते हैं. उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या अभी 2.1 लाख से थोड़ी अधिक है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: एमएस धोनी ने फिर जीता दिल! CSK से लेंगे सिर्फ इतनी रकम? खुद कम की अपनी सैलरी