बीना/सोनभद्र। ऊर्जांचल में शराब का सेवन करने वाले लोगों की मानें तो मदिरा की दूकानों में सेल्समैनो द्वारा वैध अवैध देशी विदेशी शराब में मिलावटी का खेल जोरों शोरों पर चल रहा है। जिसके कारण ग्राहकों द्वारा शराब के सेवन के दौरान मिलावटी पकड़े जाने पर सेल्स मैन और ग्राहकों में आये दिन नोक झोंक भी होता रहता है। इस दरमियान बीना चौकी क्षेत्र में संचालित देशी विदेशी बीयर की दूकान को लेकर स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के चर्चाओ के अनुसार रविवार की दोपहर देशी शराब दूकान के सेल्समैंन के नजदीकी एक निजी कमरे में आबकारी विभाग टीम द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान उस कमरे से भारी मात्रा में देशी शराब की शीशी ढक्कन कैमिकल स्टीकर बरामद किया गया। आबकारी विभाग के इस छापेमारी से सेल्स मैनो में और अन्य लोगों में हड़कंप मचा है। वही ग्राहकों का कहना हैं कि वैध शराब में मिलावटी को लेकर आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी कर बरामद कर लिया जाता है परन्तु उन सेल्समैन और दूकानदारों के खिलाफ क्या कार्यवाही और किस प्रकार का सजा मिला इसकी भनक तक नही लगती। बल्कि केवल कोरम पूरा करने का काम पूरा किया जा रहा हैं। इससे लोगों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ करने वाला यह मिलावटी खेल का मामला संदिग्घ प्रतीत होता है।