‘समाधान कैम्प’ का आयोजन कर रेलयात्रियों तथा आमजन को किया जा रहा जागरूक
लखनऊ। रेल यात्रियों तथा आमजन को अनारक्षित टिकटों की अधिकाधिक बुकिंग करने के लिए ‘UTS on Mobile App’ का अधिकतम प्रयोग करने हेतु जागरूक करने तथा इस प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा विशेष प्रचार के तहत ‘समाधान कैंपेन’ चलाया जा रहा है। मण्डल रेल प्रबंधक श्री एस.एम.शर्मा के कुशल मार्ग दर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक, श्री कुलदीप तिवारी के नेतृत्व मे दिनांक 21 सितम्बर 2024 से 05 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाले इस कैंपेन मे लखनऊ मण्डल की स्काउट एण्ड गाइड संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक द्वारा, व्यक्तिगत रूप से यात्रियों से संवाद करते हुए तथा अन्ये कार्यकलापों का आयोजन करते हुए यात्रियों एवं आम जन को UTS on Mobile App के विषय मे जानकारी देते हुए इसके अधिक से अधिक प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है।
इस स्पेशल प्रमोशनल ड्राईव में इसके लाभों की जानकारी भी प्रदान की जा रही है। मण्डल के लखनऊ एवं वाराणसी सहित अयोध्या कैंट, शाहगंज, अकबरपुर, रायबरेली, प्रतापगढ, सुल्तानपुर, उन्नाव, जौनपुर, अयोध्या धाम, प्रयाग जं. तथा प्रयागराज संगम स्टेशनों पर स्काउट गाइड संस्था द्वारा विभिन्न गति विधियों का आयोजन करते हुए इस समाधान कैपेन को आयोजित किया जा रहा है।