भारत की बढ़ती विकासदर को लेकर एक ऑस्ट्रलियाई थिंक टैंक ने भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बताया है. इस लिस्ट में जापान को भी भारत ने पीछे छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लॉवी इंस्टीट्यूट ने एशिया पावर इंडेक्स रैंकिंग जारी की है.
एशिया पावर इंडेक्स रैंकिंग में रूस और जापान को पीछे छोड़कर 27 महाशक्तियों की लिस्ट में भारत तीसरे नंबर पर आ गया है. भारत बस चीन और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका से पीछे रह गया है. इस मुद्दे पर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने पाकिस्तान की जनता से बात की और इस मसले पर उनके विचार जानने की भी कोशिश की.
एक पाकिस्तानी ने कहा कि भारत के पास चाहे कितना भी पावर क्यों न आ जाए वो पाकिस्तान पर हमला नहीं कर सकता. भारत हमारे मुल्क से डरता है. उसने डरने की वजह बताते हुए कहा कि भारत तरक्की को ओर जा रहा है, अगर वो पाकिस्तान से जंग करेंगे तो बहुत कुछ खो देंगे. हमारे मुल्क के पास खोने के लिए कुछ नहीं हैं.
उस शख्स ने कहा कि हमारे पाकिस्तान के लोग बस भारत से लड़ने की बारे में सोचते रहते हैं, उनसे आगे बढ़ने के बारे में कोई नहीं सोचता. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बस यही सोचता है कि भारत को बस मार के हरा दे. भारत के लोग तरक्की पर तरक्की किए जा रहे है, वहां इतनी गाड़ियां बनती हैं और बिकती हैं. हमारे पाकिस्तान में तो एक सुई तक नहीं बनती.
जब यूट्यूबर ने पाकिस्तानी जनता से पूछा कि भारत हमारा दुश्मन है, तो वहां मौजूद ज्यादातर पाकिस्तानियों ने जवाब दिया की भारत ने हमसे कोई दुश्मनी नहीं की है. लोगों ने कहा कि पाकिस्तान के दुश्मन वे लोग हैं जो स्थिर चीजों को महंगाई में बदल देते हैं. भारत हमारा दुश्मन बिल्कुल भी नहीं है.
जब यूट्यूबर ने पाकिस्तानी जनता से पूछा की भारत हमारा दुश्मन है, तो वहां मौजूद ज्यादतर पाकिस्तानियों ने जवाब दिया की भारत ने हमसे कोई दुश्मनी नहीं की है. लोगों ने कहा कि पाकिस्तान का दुश्मन वह लोग है जो स्थिर चीजों को महंगाई में बदल देते हैं. भारत हमारा दुश्मन बिल्कुल भी नहीं है.
Published at : 25 Sep 2024 05:59 PM (IST)
विश्व फोटो गैलरी
विश्व वेब स्टोरीज