09:02 AM, 27-Sep-2024
IND vs BAN Test Live Score: मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी
मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी हुई है। कानपुर में रात भर बारिश हुई है। इसकी वजह से मैदान पर कुछ हिस्सों में अभी भी पानी जमा है। सुपरसोपर्स काम में जुटे हुए हैं। पिच के साथ-साथ पूरे मैदान को ढका गया था। अब साढ़े नौ बजे अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे और उसके बाद ही टॉस को लेकर फैसला लिया जाएगा। धीरे-धीरे पूरे मैदान के कवर्स हटाए जा रहे हैं। आज पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है। यह काली मिट्टी की पिच है। परंपरागत रूप से यहां की पिचें धीमी और नीची रही हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है। पिच पर हल्की हल्की घास भी है।
08:29 AM, 27-Sep-2024
IND vs BAN Test Live Score: कार्तिक का मौसम को लेकर अपडेट
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने मौसम को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने लिखा- देर रात यहां बारिश हुई है। कवर्स हटाए जा रहे हैं और मैदान पर जमा पानी को भी धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। उम्मीद करते हैं कि मैच सही समय पर शुरू हो।
It rained last night
Covers are being removed slowly along with the water
🤞🏼let’s hope it starts on time
Will keep you’ll updated #INDvsBAN #kanpur#crickettwitter pic.twitter.com/GrlRmSr2SR
— DK (@DineshKarthik) September 27, 2024
08:25 AM, 27-Sep-2024
IND vs BAN Test Live Score: भारत-बांग्लादेश टेस्ट के आंकड़े
भारत ने टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 14 मुकाबले खेले हैं। ऐसा पहली बार होगा जब भारत और बांग्लादेश कानपुर में एक टेस्ट में आमने-सामने होंगे। भारत का कानपुर में रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है। उसने यहां 23 टेस्ट में केवल तीन मैच गंवाए हैं। हालांकि, वे सिर्फ सात मैच जीतने में सफल रहे हैं, जबकि अधिकांश 13 टेस्ट ड्रॉ में समाप्त हुए हैं।
08:25 AM, 27-Sep-2024
IND vs BAN Test Live Score: प्लास्टिक का कम उपयोग
यूपीसीए ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए दूसरे टेस्ट के दौरान प्लास्टिक के उपयोग को काफी कम करने का फैसला किया है। यूपीसीए ने स्टेडियम के अंदर ‘स्नैक्स’ परोसने के लिए प्लास्टिक की प्लेटों पर प्रतिबंध लगा दिया है और केवल कागज की प्लेटों की अनुमति दी जाएगी। स्टेडियम के निदेशक संजय कपूर ने कहा, ‘यह ग्रीन पार्क में होने वाला मैच है और हम इसे ‘ग्रीन’ मैच बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हमने जितना संभव हो सके उतना कम प्लास्टिक का उपयोग करने का फैसला किया है।’
08:24 AM, 27-Sep-2024
IND vs BAN Test Live Score: उन्नाव के पास गांव से मंगाई गई मिट्टी
ग्रीन पार्क की पिच के लिए काली मिट्टी हमेशा की तरह उन्नाव के पास गांव से मंगाई गई है जो कानपुर से 23 किमी दूर है। काली मिट्टी से बनी पिचें पारंपरिक रूप से स्पिनरों की मदद करती हैं, जबकि लाल मिट्टी तेज गेंदबाजों की मदद करती है। पिच के धीमे रहने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के एक अधिकारी ने कहा, टहम इस मिट्टी का जांच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से करवाते हैं। यह एक विशेष मिट्टी है जो काली मिट्टी गांव के एक तालाब के पास पाई जाती है। हम वर्षों से गांव से काली मिट्टी लाते रहे हैं।’
08:24 AM, 27-Sep-2024
IND vs BAN Test Live Score: पिच रिपोर्ट
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए मददगार होने की उम्मीद है। इसे शुरुआती दौर में तेज गेंदबाजों और मैच के आगे बढ़ने पर स्पिनरों की मदद करने के लिए तैयार किया गया है। ग्रीन पार्क के क्यूरेटर ने बुधवार को बयान दिया था और कहा था कि पिच पहले दो सत्र में तेज गेंदबाजों और आखिरी तीन दिनों में स्पिनरों की मदद करेगी। क्यूरेटर शिव कुमार ने कहा, ‘इसमें चेन्नई में हुए मैच जैसा अहसास होगा। इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ होगा। पहले दो सत्रों में उछाल मिलेगा और पहले दो दिनों में बल्लेबाजी के लिए यह काफी अच्छा रहेगा। फिर आखिरी तीन दिनों में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी।’
08:24 AM, 27-Sep-2024
IND vs BAN Test Live Score: कैसा रहेगा मौसम?
कानपुर में दूसरे टेस्ट के पहले तीन दिनों के दौरान मौसम खराब होने की उम्मीद है। इस दौरान बारिश की भी संभावना है। टेस्ट के पहले दिन यानी 27 सितंबर को 99% बादल छाए रहने के साथ बारिश की 93% संभावना है। पूरे दिन बारिश होने की संभावना है, जो शाम तक और तेज हो जाएगी। टेस्ट मैच के दूसरे दिन ने बादल छाए रहने की संभावना 80 प्रतिशत और बारिश की 28% संभावना है। इस बीच तीसरे दिन 59 प्रतिशत बादल छाए रहने के साथ बारिश की 75 प्रतिशत संभावना है। चौथे और पांचवें दिन मौसम काफी साफ हो जाएगा, बारिश की संभावना बहुत कम है।
08:23 AM, 27-Sep-2024
IND vs BAN Test Live Score: 2021 के बाद पहला टेस्ट
भारतीय टीम 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। दोनों टीमों ने कानपुर पहुंचने के बाद ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पहला टेस्ट 280 रनों के बड़े अंतर से जीता था। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अब दूसरा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करने उतरेगी। कानपुर, साल 2021 के बाद पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। 2021 में न्यूजीलैंड ने एक रोमांचक मुकाबले में भारत के खिलाफ ड्रॉ खेला था।
08:18 AM, 27-Sep-2024
IND vs BAN 2nd Test Live: मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी, साढ़े नौ बजे अंपायर करेंगे निरीक्षण
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। 27 सितंबर यानी शुक्रवार से भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत होगी। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला मुकाबला रोहित एंड कंपनी ने 280 रन से अपने नाम किया था। वहीं, बांग्लादेश के लिए भी यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश को हर हाल में जीत जरूरी है।