{“_id”:”67a21948610d09a16f0d3799″,”slug”:”milkipur-by-election-three-lakh-70-thousand-voters-will-choose-their-mla-10-candidates-are-in-the-fray-dire-2025-02-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मिल्कीपुर उपचुनाव : तीन लाख 70 हजार मतदाता आज चुनेंगे अपना विधायक, 10 उम्मीदवार मैदान में; भाजपा-सपा में टक्कर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मिल्कीपुर में उपचुनाव। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के 414 बूथों पर मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां मंगलवार शाम तक पहुंच गईं। बुधवार को सुबह सात बजे से सभी बूथों पर मतदान शुरू हो जाएगा। शाम पांच बजे मतदान खत्म होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी समेत 10 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएंगे। मतगणना आठ फरवरी को होगी। विधानसभा क्षेत्र को चार जोन में बांटकर सुपर जोनल, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं।
Trending Videos
उपचुनाव में मतदान कराने के लिए मंगलवार सुबह नौ बजे से राजकीय इंटर कॉलेज में पोलिंग पार्टियों में शामिल पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय पहुंचने लगे। यहां पर बनाए गए अलग-अलग काउंटरों से सभी मतदान कार्मिकों ने ईवीएम, वीवीपैट और स्टेशनरी प्राप्त की। इसके बाद परिवहन विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए वाहनों से दोपहर में पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई। मतदान कार्मिकों के साथ ही बूथों पर तैनाती के लिए पुलिस फोर्स की भी रवानगी हुई।
इस समूची प्रक्रिया पर जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह और सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी नजर रखे हुए थे। डीएम ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों की रवानगी हो गई है। वैसे तो मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा लेकिन मतदाताओं की लाइन लंबी रही तो शाम पांच बजे तक बूथ पर मौजूद अंतिम वोटर तक को चुनाव आयोग की प्रक्रिया के अनुसार टोकन देकर मतदान कराया जाएगा।
डीएम ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले जो युवा मतदाता, पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, वे खासतौर पर उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हों। बताया कि मतदान करने के लिए मतदाता पर्ची होने की बाध्यता नहीं है। अन्य विकल्पों का इस्तेमाल करके भी वोट डाला जा सकता है। वैसे भी दो दिन पहले तक 97.26 फीसदी मतदाता पर्ची वितरित की जा चुकी है। बाकी पर्चियों का वितरण भी कराया जा रहा है।
एआरटीओ राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि जीआईसी से पोलिंग पार्टियों को मिल्कीपुर के बूथों तक पहुंचाने के लिए 114 वाहनों की व्यवस्था की गई थी। इन वाहनों पर रूट चार्ट लगाकर सभी मतदान कार्मिकों को रवाना कर दिया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को 23 वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा बलों के जवानों की रवानगी के लिए पुलिस लाइन में 167 वाहनों की व्यवस्था की गई। पीठासीन अधिकारी ऋचा उपाध्याय ने बताया कि सभी मतदान कार्मिक निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयार हैं। इसके लिए दो बार ट्रेनिंग भी हुई है। सभी प्रक्रिया बेहतर ढंग से समझाई गई है।