आज के समय में OTT को मनोरंजन का सबसे बड़ा माध्यम कहना गलत नहीं होगा. नई-पुरानी फिल्में, टीवी शो, लाइव टीवी… यानी आपको जो भी चाहिए, सब आपको यहां मिल जाएगा. अगर कोई नई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है, तो 2 महीने बाद वह OTT पर भी स्ट्रीम होने लगती है. मुझे लगता है कि बॉलीवुड फिल्मों के लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने का एक बड़ा कारण यह भी है. काफी सोचने के बाद समझ में आया कि लॉकडाउन के बाद साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्यों छाई रहीं. दरअसल, लॉकडाउन के दौरान साउथ की हिंदी डब फिल्में खूब देखी गईं, जहां लोगों को नई कहानियां देखने का मौका मिला.
वैसे, लॉकडाउन से पहले भी लोग टीवी पर साउथ की हिंदी डब फिल्में पसंद कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्हें यह सोचने का मौका भी मिला कि साउथ का कंटेंट दमदार है, जहां दोहराव नहीं है. शायद यह भी एक कारण है कि लॉकडाउन के बाद जब सिनेमाघर खुले, तो साउथ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखा. वो कहते हैं न कि आप कुछ भी करें, कंटेंट ही किंग है. उदाहरण के लिए हम इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘मुंज्या’ को ले सकते हैं, जिसे बनाने में मेकर्स को करीब 30 करोड़ रुपए लगे थे, लेकिन इसकी कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर सबके होश उड़ा दिए. इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार तो नहीं दिखा, लेकिन जिस ओरिजिनल कंटेंट की हम बात कर रहे हैं, वो इसमें जरूर देखने को मिला.
एक समय था जब फिल्में कास्ट के नाम पर चलती थीं, लेकिन अब फिल्में कंटेंट के दम पर चल रही हैं. ओटीटी, ओरिजिनल कंटेंट बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं, लेकिन अब इसके सामने एक और चुनौती आ खड़ी हुई है और वो है 500 करोड़ का बेंचमार्क. जी हां, पहले फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल होते ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो जाती थीं, लेकिन अब कोई फिल्म ब्लॉकबस्टर है या नहीं? यह अब कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर तय होती है. जो फिल्म 500 करोड़ पार कर जाएगी, उसे ब्लॉकबस्टर माना जाएगा. अब आप बस ‘स्त्री 2’ देख लीजिए. इस फिल्म का कुल बजट 50 से 120 करोड़ बताया जा रहा है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी वर्ल्डवाइड कुल कमाई 850 करोड़ के पार पहुंच गई है.
अब अगर राजकुमार राव की फिल्म 500 करोड़ के पार जा रही है, तो शाहरुख और सलमान की आने वाली फिल्मों से आपको कितनी उम्मीद है? खैर, चूंकि हम शाहरुख की बात कर रहे हैं, तो उन्होंने ‘पठान और जवान’ से खुद को साबित कर दिया है कि वह बॉक्स ऑफिस पर कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन देखना यह है कि अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ इन चुनौतियों का सामना कैसे करती है? इस साल बॉलीवुड की कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, लेकिन उनमें से कुछ ही बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुईं, क्योंकि इन सारी चुतौनियों का सामना कर पाना किसी भी मेकर्स के आसान काम नहीं है.
(डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए News18Hindi उत्तरदायी नहीं है.)
Tags: Bollywood movies, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 18:07 IST