लखनऊ। स्वच्छता ही सेवा-2024 मिशन के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल में ’स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर केन्द्रित विशेष स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29 सितंबर 2024 को उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों लखनऊ, वाराणसी जं., बाराबंकी जं., शाहगंज, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, जौनपुर एवं रायबरेली तथा प्रयागराज जं., प्रयागराज संगम व उन्नाव स्टेशन पर विभिन्न कार्यकलापों का आयोजन किया गया जिसके तहत गहन साफ-सफाई हेतु ‘स्वच्छता शपथ, सफाई मित्र स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर, श्रमदान, मानव श्रृंखला, वाकथॉन , सेल्फी प्वाइंट के द्वारा स्वच्छता के बारे लोगों को जागरूक किया गया तथा स्टेशन परिसर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।
इस क्रम में जौनपुर स्टेशन पर स्वच्छ भारत ड्राइंग कॉम्पटीशन” आयोजन किया गया जिसमें रेल कर्मियों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, उन्नाव और शाहगंज स्टेशनों पर मानव श्रृंखला और वाकथॉन द्वारा यात्रियों को जागरूक किया गया। ट्रेनों के पैंट्रीकार, स्टेशन में फूड स्टॉल तथा कैंटीन के बेस किचन में खाद्य पदार्थों की स्वच्छता का निरीक्षण किया गया। जबकि बाराबंकी स्टेशन पर स्टेशन परिसर, कार्यालय तथा रेलपथ की साफ-सफाई की गयी तथा प्रयागराज संगम स्टेशन पर वॉकथान एवं मानव श्रृंखला बनाकर यात्रियों की इस बारे में संदेश दिया गया।
इस दौरान मण्डल के विभिन्न स्टेशनों एवं यात्री ट्रेनों पर स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान से यात्रीजन को जागरूक किया जा रहा है तथा ‘पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम’ द्वारा स्वच्छता जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है।