लखनऊ। आज स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ, श्री एस.एम.शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में वंदे भारत ट्रेन व अन्य एक्स. ट्रेनों में विशेष साफ-सफाई अभियान का आयोजन किया गया। लखनऊ, वाराणसी, प्रयाग जं.अयोध्या, सुल्तानपुर, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ सहित मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों की वाशिंग लाइन पर ट्रेनों की गहन सफाई की गई।
अभियान के दौरान निम्नलिखित कार्य प्रमुख रूप से किए गए:
- कोच की गहन सफाई: ट्रेन के सभी डिब्बों की अंदरूनी और बाहरी गहन सफाई की गई। ट्रेन की उन्नत तकनीकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सफाई को उच्च मानकों पर रखा गया।
- शौचालयों की सफाई और सैनेटाइजेशन: सभी शौचालयों को अच्छी तरह से साफ किया गया और सैनेटाइज किया गया। सैनेटरी नॉर्म्स का सख्ती से पालन किया गया ताकि यात्रियों को एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण मिल सके।
- फर्श, दीवारों और सीटों की सफाई: ट्रेन की फर्श, दीवारों और सीटों की सफाई आधुनिक उपकरणों और पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों का उपयोग करके की गई।
- खिड़कियों और दरवाजों की सफाई: ट्रेन की खिड़कियों और दरवाजों की सफाई विशेष उपकरणों से की गई ताकि ट्रेन के अंदर और बाहर की दृश्यता साफ और स्पष्ट हो।
- इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सफाई: वंदे भारत ट्रेन में लगे मॉडर्न उपकरणों जैसे कि ऑटोमेटिक दरवाजे, LED लाइट्स और डिजिटल डिस्प्ले की भी सफाई की गई ताकि ट्रेन की सुविधाएँ प्रभावी रूप से काम करती रहें।
- सुगंधित और स्वच्छ वातावरण: सफाई के बाद ट्रेन के डिब्बों में एक सुखद और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए सेंटेड सैनेटाइजर का भी छिड़काव किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक ने यात्रियों से भी अपील की कि वे इस अभियान में सहयोग करें और ट्रेन में यात्रा के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। “हमारे सभी रेल यात्रियों से अनुरोध है कि वे ट्रेन में कचरा फैलाने से बचें और कचरा डस्टबिन में ही डालें। इस तरह हम सभी मिलकर स्वच्छता बनाए रख सकते हैं,”