अनपरा/सोनभद्र। ब्लॉक चोपन में स्थित ग्राम बैरपुर टोला नरहरी निवासी आज भी चुआड़ का पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान द्वारा पानी की किसी भी समस्या पर कोई भी कार्य नहीं किया गया है। इस तरफ शासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।
बता दें कि ब्लॉक चोपन के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम बैरपुर टोला नरहरी के सैकड़ो निवासी आज भी चुआड़ का पानी पीने को मजबूर है। बताया जा रहा है कि गांव से कुछ दुरी पर स्थित प्राकृतिक चुआड़ इस गांव के लिए बरदान है जहाँ इस चुआड़ से पिछले लगभग तीन पीढ़ी पानी पीकर अपने जीवन को समाप्त कर लिए। वहीं आज की पीढ़ी सबका साथ सबका विकास के नारा के बाद भी इसी प्राकृतिक चुआड़ से अपनी जरुरत की चीज जैसे पीने, खाने, नहाने, पशु पालन आदि के लिए पूरी तरह निर्भर है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव मे हैंड पंप के लिए अनेको बार शिकायत किया गया परन्तु एक बार भी देखने तक नहीं आये है। रामकेश, रामबिलास, पलु, उमाकांति, राजकुमार, सेसे, भोले, राम मनोरथ आदि दर्जनों ग्रामीणों ने शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पानी के उचित प्रबंध कराने की मांग किया है।