गोरखपुर। चिलुवताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत टिकरिया गांव के एक जलाशय में 9 दिन पहले एक विशालकाय मगरमच्छ देखने को मिला था। जलाशय में मगरमच्छ देखने की सूचना से गांव में दशरथ बन गया था ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस विभाग और वन विभाग को दी। लेकिन मगरमच्छ को काबू में नहीं किया जा सका वन विभाग की टीम इस मगरमच्छ पर लगातार नजर बनाए रखी थी। मगरमच्छ की वजह से नौ दिनों तक ग्रामीणों में दशरथ बना हुआ था।
स्थानीय प्रधान और पूर्व प्रधान के सहयोग से मगरमच्छ निकालने के लिए जलाशय को साफ कराया गया उसके बाद लगभग चार दिनों तक जलाशय से पानी निकल गया। रविवार की सुबह ग्रामीणों को एक बार फिर मगरमच्छ देखने को मिला उसके बाद वन विभाग की टीम को फोन करके बुलाया गया मौके पर कंपेयर गंज से क्षेत्रीय वन अधिकारी कैंपियरगंज समर सिंह के नेतृत्व में टीम लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को जाल के माध्यम से पकड़ा गया।