दुद्धी/सोनभद्र। भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व में छात्रों ने 22 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार आंदोलन किया। यह आंदोलन महाविद्यालय में स्वच्छता, सफाई, पुस्तकालय की अव्यवस्था, खेलकूद की कमी और छात्रों के समग्र विकास की अनदेखी के विरोध में किया गया। छात्रों ने कालेज प्रशासन से तत्काल खेलकूद और शैक्षिक सुविधाओं में सुधार की मांग विद्यार्थी हित में की ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक और विकासपरक सुविधा प्राप्त हो सके. साथ ही संगठन के लोगों ने आगाह किया कि छात्र हिट संदर्भित 22 मांगों को अभिलंब पूर्ण किया जाए अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की राह अख्तियार करना पड़ेगा. छात्र छात्राओं के हितार्थ आगे भी आंदोलन किया जायेगा. जिला संगठन मंत्री नरेंद्र कुमार की उपस्थिति में आंदोलन का नेतृत्व एबीवीपी के नगर मंत्री राजन सोनी, नगर मंत्री विशाल तिवारी, कॉलेज इकाई अध्यक्ष पीयूष कसेरा, और अन्य छात्र नेताओं जैसे अभय यादव, जितेन्द्र साहू, आदित्य पटेल, दिलीप सिंह, भूपेंद्र यादव, और उपेन्द्र कुमार ने किया।