Delhi Metro
– फोटो : AdobeStock
विस्तार
दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर तकनीकी खराबी की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पहले यलो लाइन और अब रेड लाइन पर सेवा प्रभावित हुई है। डीएमआरसी ने एक्स पर पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी। फिलहाल, फिर से सेवा बहाल हो गई है।
डीएमआरसी ने बताया कि मंगलवार को तकनीकी खराबी की वजह से दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर वेलकम और सीलमपुर स्टेशनों के बीच सेवाएं प्रभावित रही हैं। जिसकी वजह से सुबह के वक्त लोगों को यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह के वक्त ऑफिस जाने वाले यात्रियों को परेशानी हुई।
Normal services have resumed. https://t.co/yD45aSL5Uc
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) October 8, 2024
रेड लाइन दिल्ली के रिठाला को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से जोड़ती है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक्स पर लिखा कि वेलकम से सीलमपुर के बीच तकनीकी खराबी की वजह से सेवाओं में देरी हुई। अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य रूप से चल रही है। अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी समस्या के कारण देरी हुई है।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले बीते सोमवार को हैदरपुर बादली मोड़ और जहांगीरपुरी स्टेशनों के बीच कुछ शरारती तत्वों द्वारा सिग्नलिंग केबल को क्षतिग्रस्त करने के बाद येलो लाइन पर सेवा प्रभावित हुई थी।