लखनऊ। ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के अंतर्गत उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा आज दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को मण्डल पर ‘स्वच्छ आहार दिवस’ का आयोजन किया गया। इस गतिविधि के अंतर्गत मण्डल पर होकर गुजरने वाली गाड़ियों की पैन्ट्री कारों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान गाड़ी संख्या 20413 (काशी महाकाल एक्स्प्रेस), 12791(सिकंदराबाद-दानापुर एक्स्प्रेस), 11061(पवन एक्स्प्रेस),13308 (किसान एक्स्प्रेस), 13240 (कोटा पटना एक्स्प्रेस ) एवं 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्स्प्रेस) गाड़ियों में खान-पान की गुणवत्ता एवं शुद्धता, खाने पीने के सामानों के नमूनों की जांच, वेंडरों के मेडिकल कार्ड एवं वेंडिंग संबंधी आवश्यक प्रपत्रों की जांच, वेंडरों की यूनिफार्म की स्वच्छता, खाना बनाने के स्थान की स्वच्छता, बर्तनों का रखरखाव, खानपान के सामानों की मूल्य सूची, पैक्ड फूड की वैधता, वेंडिंग कार्य करते समय स्वच्छता संबंधी बरती जाने वाली सावधानियां इत्यादि को गहनता से परखा गया।
इसके अतिरिक्त इस दिवस विशेष पर यात्रियों को ट्रैक पर कूड़ा न फैलाने, अपशिष्ट पदार्थों को निर्धारित कूड़ेदानों में डालने तथा कोचों में गंदगी न फैलाने के लिए जागरूक किया गया।