सोनभद्र। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा ने अवगत कराया है कि हज यात्रा 2024 हेतु जनपद सोनभद्र के चयनित आवेदकों को हज कमिटी आफ इंडिया द्वारा सर्कुलर-8 दिनांक 7 अक्टूबर 2024 के क्रम में सभी हज यात्री को अपनी प्रथम किस्त रुपया 1,30,000 जमा करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। प्रथम किस्त 8 से 21 अक्टूबर,2024 तक जमा की जा सकेगी। धनराशि ऑनलाइन वेबसाइट व हज सुविधा एप पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से जमा किया जा सकता है। धनराशि हज कमिटी आफ इंडिया के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते में भी प्रेषित की जा सकती है। धनराशि जमा कर पे-इन स्लिप/ऑनलाइन जमा रसीद, हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र, मेडिकल स्क्रीनिंग रिपोर्ट एवं पासपोर्ट संबंधित अभिलेख उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के पते मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस सरोजनी नगर, लखनऊ-226008 पर 23 अक्टूबर,2024 या उससे पूर्व जमा करना अनिवार्य होगा।