बीना/सोनभद्र। एनसीएल कृष्णशीला परियोजना के वर्कर क्लब में सिस्टा अनुयायियों नें काशीराम का धूम धाम से पुण्यतिथि मनाया। इस अवसर पर लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
बता दें कि बुधवार देर रात एनसीएल कृष्णशीला परियोजना के वर्कर क्लब में सिस्टा अनुयायियों नें रामकिशोर के अध्यक्षता मे काशीराम का पुण्यतिथि धूम धाम से मनाया। बी के आजाद सिस्टा सचिव कृष्णशीला के सयोजक रहे। सिस्टा महासचिव तुलसी राम एनसीएल सिंगरौली ने बताया कि सर्वप्रथम कांशीराम ने ही पचासी पंद्रह के बारे मे लोगो को बताया था। सुभाष चंद्र नें बाबा साहेब पर प्रकाश डालते हुए बाम सेफ के बारे मे बताया कि बामसेफ की जरुरत क्यों पड़ी। बामसेफ ने पिछड़े एवं दलितों को न्याय, अधिकार, एवं समानता देने का काम किया है।
आज हमारे अंदर साहस, हिम्मत, अपनी बात खुलकर कहने का अधिकार दिलाया है। 15 मार्च 1935 को जन्में लम्बी बीमारी के बाद कांशीराम का 9 अक्टूबर 2006 मे सदा के लिए हम से विदा हो गए। सभा मे आये अन्य परियोजना से आये लोगो ने भी श्रद्धांसुमन समर्पित किया। कार्यक्रम मे ओम प्रकाश, अरविन्द कुमार, सहदेव सिंह पोरते, अन्य परियोजना से महेंद्र प्रसाद, परसुराम, उपेंद्र, हरेंद्र, सुरेंद्र प्रसाद, सुदेशश्वर प्रसाद प्रधानाध्यापक बीना, मनोज कुमार रोहित गौतम, सत्यजीत, रविन्द्र कुमार सिंह आदि दर्जनों ने भाग लिया।