व्यापारिक नीतियों को और अधिक सुगम बनाते हुए व्यापार बढ़ाने की नई संभावनाओं पर किया गया मंथन
लखनऊ। अपनी व्यापारिक नीतियों में संवर्धन करते हुए रेलवे के साथ व्यापार करने वाले व्यापारियों को अधिकाधिक लाभान्वित करने, रेल राजस्व में वृद्धि और रेलवे की व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मंडलीय कार्यालय में स्थित सभागार में रेलवे प्रशासन एवं स्थानीय व्यापारियों के मध्य एक बैठक का आयोजन किया गया। मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस.एम.शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में रेलवे और व्यापारियों के बीच व्यापार सम्बन्धी अनेक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
इस मीटिंग में व्यापारियों की रेलवे के साथ व्यापार सम्बन्धी समस्याओं को प्रशासन द्वारा अपने संज्ञान में लेते हुए इनके यथाशीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया। बैठक में रेलवे की व्यापारिक नीतियों को और अधिक पारदर्शी और सुगम बनाते हुए कार्यप्रणाली तैयार करने पर विशेष बल दिया गया, ताकि व्यापारियों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके। इसके अतिरिक्त इस बैठक में व्यापार सम्बन्धी नई नीतियों के निर्धारण करने एवं इनको अमल में लाने की संभावनाओं पर भी मंथन किया गया। इस बैठक में मण्डल के वाणिज्य एवं परिचालन विभाग के शाखाध्यक्षों सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।