दिवाली पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो इस दिन घर में श्रीयंत्र की स्थापना करें. मान्यता है किजिस घर में श्रीयंत्र होता है, वहां मां लक्ष्मी स्वयं विराजमान होती हैं. इसके प्रभाव से धन, समृद्धि और वैभव मिलता है.
दिवाली वाले दिन श्रीयंत्र को घर ला रहे है तो अच्छी तरह उसें जांच लें. श्रीयंत्र में 9 बड़े त्रिभुज और 43 छोटे त्रिभुज होते हैं.
श्री यानी लक्ष्मी. दिवाली के दिन सोना, चांदी या पीतल का श्रीयंत्र घर लाएं. लक्ष्मी पूजा के दौरान इस पर गंगाजल डालकर कुमकुम, हल्दी, अक्षत अर्पित करें. ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा. इस मंत्र का जाप करें.
दिवाली की पूजा के बाद श्रीयंत्र को तिजोरी में रख दें. मान्यता है इससे धन की समस्या कभी नहीं होती. हर महीने की पूर्णिमा पर इसकी पूजा जरुर करें.
श्रीयंत्र का संबंध मां लक्ष्मी से माना जाता है और रोजाना इसकी पूजा करने से आपके मन में सकारात्मकता का संचार होता है और आस-पास से हर प्रकार की नकारात्मकता दूर होती है.
जीवन में तरक्की पाना है या फिर कर्ज से छुटकारा नहीं मिल रहा तो दिवाली वाले दिन लक्ष्मी-गणेश यंत्र की स्थापना करें. मान्यता है इसके शुभ प्रभाव से धन में बढ़ोत्तरी और बुद्धि में वृद्धि होती है.
Published at : 18 Oct 2024 05:14 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज