भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पहला टेस्ट मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मेहमानों को जीत के लिए 107 रनों की जरूरत है जबकि भारत को तीन मैचों की सीरीज में बढ़त बनाने के लिए 10 विकेट चटकाने होंगे। वहीं, इस मुकाबले को ड्रॉ कराने के लिए टीम इंडिया बारिश के लिए दुआएं करेगी।
Trending Videos
चौथे दिन भी बारिश ने किया प्रभावित
बंगलूरू में जारी पहला टेस्ट मुकाबला बारिश से प्रभावित होने के कारण दूसरे दिन शुरू हुआ। चौथे दिन भी बारिश ने खलल डाली और मुकाबले को बीच में रोकना पड़ा। इतना ही नहीं शुक्रवार का खेल बारिश के कारण समय से पहले खत्म कर दिया गया। इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अंपायर के फैसले पर नाराजगी भी जताई।
इंद्रदेव बनेंगे संकटमोचक!
अब रोहित शर्मा की सेना को यह मुकाबाल जीतने के लिए किसी करिश्मे की जरूरत है। अगर पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो यह मुकाबला ड्रॉ घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों की नजर सीरीज के अगले दो टेस्ट मुकाबलों पर होगी। वहीं, भारतीय फैंस भी यही चाहेंगे कि रविवार का खेल बारिश के कारण धुल जाएगा।
दूसरी नई गेंद ने पलटा मैच का रुख
शनिवार को सरफराज खान और ऋषभ पंत ने 231/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया और भारत का स्कोर 400 रनों के पार पहुंचाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए कुल 177 रनों की साझेदारी हुई। 81वें ओवर में दूसरी नई गेंद के आने के बाद भारत का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया और 62 रन पर सात विकेट गंवा दिए। इससे पहले टीम का रनरेट पांच का था जबकि 81-99 ओवर के बीच यह 3.18 का ही रह गया। केएल ने 12, जडेजा ने पांच, अश्विन ने 15, कुलदीप ने छह* रन बनाए जबकि बुमराह और सिराज खाता खोले बिना आउट हुए। कीवियों के लिए हेनरी और रुर्के ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि एजाज को दो विकेट मिले। वहीं, साउदी और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट चटकाया।