लखनऊ। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अन्तर्गत आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर भारतीय रेल के प्रमुख स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। यह योजना दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों के विकास की परिकल्पना करती है। इसमें ऐसे प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये स्टेशन तक पहुँचने का मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, प्रसाधन केंद्र, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, निःशुल्क वाई-फाई, ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ जैसी योजनाओं के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के लिये कियोस्क के माध्यम से स्थानीय उत्पादों एवं हस्तशिल्पों को बढ़ावा, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, एग्जीक्यूटिव लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिये नामांकित स्थान आदि के लिये मास्टर प्लान तैयार कर चरणबद्ध तरीके से उनका कार्यान्वयन किया जा रहा है।इस योजना में स्टेशन बिल्डिंग में सुधार, नगर के दोनों किनारों के साथ स्टेशन को एकीकृत करने, मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी, ‘दिव्यांगजनों’ के अनुकूल सुविधायें, पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था, आवश्यकता के अनुसार ‘रूफ प्लाजा‘, स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। देश भर में 1,350 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के 157 स्टेशन सम्मिलित हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधायें उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इसमें स्टेशन फसाड, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधायें, प्रसाधन, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, चौड़े फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.), पार्किंग एवं हरित ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण अनुकूल भवन इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाओं में विस्तार हेतु योजना तैयार की गई है तथा चरणबद्ध तरीके से उनका कार्यान्वयन किया जा रहा है। स्टेशनों पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, एग्जीक्यूटिव लाउन्ज एवं अन्तर्राष्ट्रीय मानक के साइनेज का प्रावधान आदि सम्मिलित है।
पूर्वोत्तर रेलवे पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत 58 स्टेशनों का पुनर्विकास लगभग रू. 2,000 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जिसमें लखनऊ मंडल के 22 स्टेशन सम्मिलित हैं।
बलरामपुर स्टेशन
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के गोण्डा-गोरखपुर लूप लाइन पर स्थित बलरामपुर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रूपया दस करोड़ अठहत्तर लाख की लागत से नयी सुविधाओं के प्रावधान के साथ ही पुरानी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जा रहा है। जिसे लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा।
इस कार्य योजना के अन्तर्गत बलरामपुर स्टेशन के मुख्यप्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सुंदरीकरण, “प्लेटफार्म सरफेस” का अपग्रेडेशन, ‘स्टेशन फसाड’ तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियों, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एल.ई.डी. स्टेशन नाम पट्टिकाओं एवं स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य सम्पन्न किए जायेगें।
वर्तमान में बलरामपुर स्टेशन पर 94% का कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें प्लेटफॉर्म राइजिंग, वीडीसी एवं ग्रेनाइट फ्लोरिंग, सर्कुलेटिंग रोड एवं बाउंड्री वॉल, वेटिंग हॉल, मॉडर्न टॉयलेट ब्लॉक, टेनसायल फैब्रिक पोर्च, प्लेटफार्म शेल्टर इत्यादि शामिल है तथा सर्कुलेटिंग एरिया पाथवे, एंट्री एग्जिट गेट, लैंडस्कैपिंग वर्क,स्टेशन बिल्डिंग के फसाड का पेंटिंग कार्य आदि जारी है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बलरामपुर स्टेशन के कार्य की टारगेट डेट 30 अक्टूबर 2024 है।
तुलसीपुर स्टेशन
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर लूप प्रखण्ड पर स्थित तुलसीपुर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रूपया छ: करोड़ अठ्ठासी लाख की लागत से नयी सुविधाओं के प्रावधान साथ ही पुरानी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जा रहा है। जिसे लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा।
इस कार्य योजना के अन्तर्गत तुलसीपुर स्टेशन के मुख्यप्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सुंदरीकरण, “प्लेटफार्म सरफेस” का अपग्रेडेशन, ‘स्टेशन फसाड’ तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियाँ, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एल.ई.डी. स्टेशन नाम पट्टिकाओं, स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य सम्पन्न किए जायेगें।
वर्तमान में तुलसीपुर स्टेशन पर 72% का कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें सीओपी,प्लेटफार्म ग्रेनाइट सरफेसिंग इत्यादि कार्य शामिल है तथा सर्कुलेटिंग एरिया रोड, पाथवे एवं लैंडस्कैपिंग का कार्य, मुख्य पोर्च का कार्य, फैब्रिक पोर्च का कार्य, टॉयलेट्स ब्लॉक के फिनिशिंग का कार्य, एंट्री एवं एग्जिट गेट का कार्य जारी है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत तुलसीपुर स्टेशन के कार्य की टारगेट डेट 30 अक्टूबर 2024 है।
सिद्धार्थनगर स्टेशन
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के गोण्डा-गोरखपुर लूप प्रखण्ड पर स्थित सिद्धार्थनगर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रूपया ग्यारह करोड़ अठठारह लाख की लागत से नयी सुविधाओं के प्रावधान के साथ ही पुरानी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जा रहा है। जिसे लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा।
इस कार्य योजना के अन्तर्गत सिद्धार्थनगर स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सुंदरीकरण, “प्लेटफार्म सरफेस” का अपग्रेडेशन, ‘स्टेशन फसाड’ तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियाँ, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एल.ई.डी. स्टेशन नाम पट्टिकाओं तथा स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य सम्पन्न किए जायेगें।
वर्तमान में सिद्धार्थनगर स्टेशन पर 96% का कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें प्लेटफार्म एक्सटेंशन, प्लेटफार्म वी डी सी, स्टेशन बिल्डिंग सी ओ पी, पोर्च, प्लेटफार्म ग्रेनाइट सर्फेसिंग इत्यादि कार्य शामिल है तथा फसाड, सर्कुलेटिंग रोड, सर्कुलेटिंग पाथवे, सर्कुलेटिंग पार्किंग, वेटिंग हॉल एवं मॉडर्न टॉयलेट्स इत्यादि का कार्य जारी है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सिद्धार्थनगर स्टेशन के कार्य की टारगेट डेट 31 अक्टूबर 2024 है।
बढ़नी स्टेशन
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के गोण्डा-गोरखपुर लूप लाइन पर स्थित बढ़नी स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अतंर्गत रूपया पंद्रह करोड़, पाँच लाख की लागत से नयी सुविधाओं के प्रावधान के साथ ही पुरानी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जा रहा है। जिसे लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा।
इस कार्य योजना के अन्तर्गत बढ़नी स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सुंदरीकरण, “प्लेटफार्म सरफेस” का अपग्रेडेशन, ‘स्टेशन फसाड’ तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियाँ, यात्री उदघोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एल.ई.डी. स्टेशन नाम पट्टिकाओं तथा स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण, स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा पैदल उपरिगामी पुल (एफ.ओ.बी.) एवं स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण तथा स्टेशन पर 02 लिफ्ट व 01 एस्केलेटर का प्रायोजन इत्यादि कार्य सम्पन्न किए जायेगें।
वर्तमान में बढ़नी स्टेशन पर 86% का कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें सी ओ पी, प्लेटफार्म सरफेसिंग, स्टेशन बिल्डिंग रि रूफिंग, सर्कुलेटिंग बाउंड्री वॉल इत्यादि कार्य शामिल है तथा स्टेशन बिल्डिंग के फसाड का कार्य, लैंडस्कैपिंग का कार्य, पाथवे का कार्य एवं स्टेशन बिल्डिंग की पेंटिंग का कार्य जारी है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बढ़नी स्टेशन के कार्य की टारगेट डेट 31 अक्टूबर 2024 तथा एफ.ओ.बी. के कार्य की टारगेट डेट 30 जून 2025 है।
आनन्दनगर जं० स्टेशन
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ-गोरखपुर वाया बढ़नी प्रखण्ड पर स्थित आनन्दनगर जं० स्टेशन को अमृत भारत के अर्न्तगत लगभग दस करोड़ अठाईस लाख की लागत से नयी सुविधाओं के प्रावधान के साथ ही पुरानी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जा रहा है। जिसे लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा।
इस कार्य योजना के अन्तर्गत आनन्दनगर जं० स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सुंदरीकरण, “प्लेटफार्म सरफेस” का अपग्रेडेशन, ‘स्टेशन फसाड’ तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियाँ, यात्री उदघोषणा प्रणाली, तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एल.ई.डी. स्टेशन नाम पट्टिकाओं, तथा स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य सम्पन्न किए जायेगें।
वर्तमान में आनंद नगर स्टेशन पर 12% का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा बुकिंग ऑफिस रिनोवेशन, आर.पी.एफ. बिल्डिंग फाउंडेशन का कार्य, प्लेटफार्म संख्या एक, दो एवं तीन पर सी ओ पी का कार्य, स्टेशन बिल्डिंग के फसाड का कार्य, सर्कुलेटिंग एरिया रोड, पाथवे, पार्किंग एवं लैंडस्कैपिंग का कार्य जारी है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आनंद नगर स्टेशन के कार्य की टारगेट डेट 15 अप्रैल 2025 है।