नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से सलमान खान की जान को गंभीर खतरा है. हालात को भांपते हुए भाईजान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच, लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने सलमान खान से खास डिमांड की है और उन्हें सुझाव दिया है कि वे बिश्नोई समाज के मंदिर जाएं और काले हिरण की हत्या के लिए माफी मांगें, जिसकी वजह से वे कानूनी पचड़े में फंस गए थे. अब अनूप जलोटा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की डिमांड पर अपना रिएक्शन दिया है और भाईजान को खास सलाह दी है.
सलमान खान को कई धमकियां मिल चुकी हैं. उनके करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई है. भाईजान के करीबी लॉरेंस बिश्नोई से उनके विवाद को खत्म करना चाहते हैं. इसी सिलसिले में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने एबीपी न्यूज से कहा कि सलमान खान ने काले हिरण को मारा था या नहीं, इस सवाल पर उलझने की जरूरत नहीं है.
माफी मांगे सलमान खान
अनूप जलोटा ने इस बात पर जोर दिया कि सलमान खान को बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह मामला निजी सम्मान या अहम का मसला नहीं रह गया है. हालांकि, सलमान खान के पिता साफ कह चुके हैं कि उनके बेटे को माफी मांगनी नहीं चाहिए, क्योंकि उन्होंने किसी जीव को नहीं मारा है. अगर वे ऐसा करते हैं, तो इससे लगेगा कि उन्होंने सच में काले हिरण को मारा था, जो सच नहीं है.
सलमान खान को बेगुनाह मानते हैं सलीम खान
सलीम खान साफ बोले थे कि चूंकि सलमान ने अपराध नहीं किया था, तो उनके माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता. सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा था कि सलमान खान उसके लिए क्यों माफी मांगे, जो उन्होंने नहीं किया. किसी से उस चीज के लिए माफी मंगवाना, जो उसने किया ही नहीं है, तर्कहीन बात है.
‘सिकंदर’ में नजर आएंगे सलमान खान
सोमी अली ने ध्यान दिलाया कि अहम की बात नहीं है, यहां शांति की जरूरत है. वे बोलीं, ‘मैं नहीं चाहती कि बॉलीवुड या हॉलीवुड में किसी की हत्या हो. हिंसा कभी भी किसी चीज का जवाब नहीं है.’ काम की बात करें, तो सलमान खान अगली बार ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे, जिसे एआर मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है. फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी.
Tags: Anup jalota, Gangster Lawrence Vishnoi, Lawrence Bishnoi, Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 20:31 IST