सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउन्डेशनन्यास, सोनभद्र के वित्त पोषित कार्यो की कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग की समीक्षा बैठक की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, सोनभद्र को अब तक स्वीकृत किये गये 75 कार्यों की समीक्षा की गयी, समीक्षा के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि अब तक 17 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 46 कार्य प्रगति पर है, 09 कार्य निविदा स्तर पर और 03 कार्य विवादित होने के कारण प्रारंभ नहीं हो सके, समीक्षा के दौरान यह तथ्य भी संज्ञान में आया कि में 213 आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य में वर्ष 2019-20 के स्वीकृत हुए थे, जिसमें से मात्र 83 आंगनबाड़ी केन्द्र अब तक हैण्ड ओवर विभाग को हुए हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को निर्देशित किये कि आंगनबाड़ी केन्द्रो का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर हैण्डओवर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिन कार्यों के धनराशि की आवश्यकता हो, कार्य के सत्यापन के उपरान्त धनराशि तत्काल अवमुक्त कर दी जाये, खनिज विभाग के प्रर्वतन कैम्प कार्यालय की बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य कार्य 06 माह में अवश्य पूर्ण कर लिये जाये, ताकि अवैध परिवहन के वाहनों को सही स्थल पर रखा जा सके। जिन कार्यो पर जाँच लम्बित है, जाँच अधिकारियों से सम्पर्क कर जाँच आख्या तत्काल प्राप्त कर ली जाये। बैठक में जिलाधिकारी, सोनभद्र सहित अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), सोनभद्र, ज्येष्ठ खान अधिकारी, सोनभद्र, अधिशासी अभियन्ता व सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, सोनभद्र उपस्थित थे।